Logo
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।

PM modi On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें सख्त सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प और मजबूत होगा।"

पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से की बात
हमले की खबर मिलते ही पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की और जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने शाह को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने का भी निर्देश दिया है। बताया जा रहा है है कि गृह मंत्री रात 8 बजे तक जम्मू-कश्मीर पहुंच सकते हैं।

28 लोगों के मारे जाने की आसंका
मंगलवार (22 अप्रैल) को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आसंका है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने नाम और धर्म पुछकर पर्यटकों को निशाना बनाया और 50-60 राउंड फायरिंग की।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह "पिछले कई सालों में नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला" है। मृतकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

5379487