जम्मू-कश्मीर : कटरा रैली में बोले PM मोदी, 'दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती'

PM Modi, Article 370
X
कटरा रैली में PM मोदी ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती।
PM Modi Jammu and Kashmir: जम्मू-कशमीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार में कटरा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 को दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती।

PM Modi Jammu and Kashmir: जम्मू-कशमीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार में कटरा पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 को दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है। हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब लाल चौक पर आना, यहां तिरंगा फहराना, जान जोखिम में डालने वाला काम था। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। श्रीनगर के बाजारों में अब ईद और दीवाली दोनों की रौनक देखने को मिलती है। लाल चौक बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रहती है। मैं आपको एक और बात के लिए फिर से आश्वस्त करता हूं। जम्मू कश्मीर को हम फिर से राज्य बनाएंगे। हमने इसकी घोषणा संसद में ही कर दी थी।

धारा 370 पर पीएम मोदी ने कही यह बात
कटरा रैली में पीएम मोदी ने धारा 370 को लेकर बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करवा सकती। मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर ऐलान कर रहे हैं कि हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और एनसी का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान पर पलटवार: कहा -पाकिस्तान और कांग्रेस का एजेंडा एक जैसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story