PM Modi speech Swaminarayan Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार(11 नवम्बर) गुजरात के वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल तरीके से भाग लिया। यह कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित भी किया। 1824 में स्थापित यह मंदिर कई दशकों से धार्मिक और सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

पीएम मोदी का भक्तों के नाम संदेश 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामीनारायण मंदिर जैसे पवित्र स्थान समाज को एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने मंदिर की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थान समाज में भाईचारे और एकता का संदेश फैलाता है। पीएम मोदी ने वडताल मंदिर को आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत कहा और इसे समाज के उत्थान के लिए प्रेरक बताया। 

यहां सुने पीएम मोदी को पूरा संबोधन

स्वामीनारायण संप्रदाय की वैश्विक छवि
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय का प्रभाव भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी महसूस किया जाता है। वडताल के इस पवित्र स्थल ने लाखों लोगों की आध्यात्मिक यात्रा में नई दिशा दी है। पीएम मोदी ने संप्रदाय ने कई ऐसे काम किए हैं जो देश की संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में मददगार साबित हुई हैं। यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताया। 

स्वामीनाराण संप्रदाय ने सेवा कार्यों में योगदान दिया
स्वामीनारायण  संप्रदाय ने हमारे स्वाभिमान को जगाया, हमारी पहचान को पुनजीर्वित किया। उनकी शिक्षा को आत्मसात करना और उसे आगे बढ़ाना हम सबका का कर्तव्य है। मुझे खुशी है कि वड़ता धाम आज इसी प्रेरणा के साथ युग निर्माण का कार्य किया। मैंने स्वच्छता अभियान से लेकर किसी भी प्रकार का आह्वान किया आप सभी संत उसे पूरा करने में जुट गए।

स्वामीनारायण परिवार ने एक लाख पौधे लगाए
स्वामीनारायण परिवार ने एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं। हर इंसान के जीवन का एक उद्देश्य होता है। यह उद्देश्य ही हमारे मन कर्म और वचन को प्रभावित करता है। जग हमारे जीवन का उद्देश्य मिल जाता है तो जीवन बदल जाता है। संत महात्माओं ने हमें हमारे जीवन के उद्देश्यों से मिलवाया है। जब किसी उद्देश्य के लिए पूरा समाज एकजुट हो जाता है तो वह जरूर पूरा हो जाता है। हमारे धार्मिक संस्थानों ने इसे पूरा करके दिखाया है।

विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है
पूरा देश आज विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। वड़ताल के और समाज के सभी संत महात्माओं से मेरा आग्रह है कि भारत के इस महान उद्देश्य से जन जन को जोड़े जैसे आजादी के आंदोलन में एक शताब्दी तक समाज के भिन्न भिन्न कोणों से आजादी की ललक देश के लोगों को प्रोत्साहित किया। एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ जब लोगों ने आजादी के ललक को छोड़ा। जैसी ललक आजादी के आंदोलन में थी वैसे ही ललक विकसित भारत के लिए ललक 140 करोड़ देशवासियों में होना जरूरी है। आने वाले 25 साल तक हम सबको विशेषकर हमारे नौजवान साथियों को विकसित भारत के उद्देश्य को जीना है। 

हमें देश बांटने वाली ताकतों को नाकाम करना ही होगा
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश को बांटने की साजिश चल रही है। ऐसी ताकते हैं जो देश को बांटने में लगी हैं। हमें ऐसी ताकतों को पहचनना होगा। ऐसी ताकतों को हमें एक साथ मिलकर नाकाम करना ही होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को कौशल युक्त बनाना हाेगा। आजकल मैं दुनिया के जिस नेता से मिलता हूं उनकी इच्छा रहती है देश के स्किल्ड युवा उनके साथ काम करें। आज दुनिया भारत के युवाओं की प्रतिभा से परिचित हैं। हमारे युवा राष्ट्र के निर्माण में बहुत सहायक होंगे। 

स्वामीनारायण मंदिर के विदेशों में हैं कई आध्यात्मिक केंद्र
वडताल का स्वामीनारायण मंदिर न केवल गुजरात, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में बसे भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है। इस मंदिर का 200 साल का यह सफर समाज को धार्मिक शिक्षाओं से जोड़ता आया है। इस मंदिर की स्थापना का उद्देश्य समाज को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों की ओर अग्रसर करना था, जो आज भी अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा कर रहा है। 

स्वामीनारायण मंदिर की स्थपना 1824 में हुई थी
श्री स्वामीनारायण मंदिर की स्थापना 1824 में हुई थी। दो सदियों का यह मंदिर अपने भव्य स्थापत्य और सांस्कृतिक धरोहर के कारण आज भी लोगों को आकर्षित करता है। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक यात्रा की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।  मंदिर की यह यात्रा समाज को एकजुटता और धार्मिकता के मार्ग पर आगे बढ़ाने में सफल रही है।