Logo
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार अब खत्म हो गया है, योजना के लाभार्थियों के खाते में 17वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी 18 जून को काशी से जारी करेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि का इंतजार अब खत्म हो गया है, योजना के लाभार्थियों के खाते में 17वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी काशी से जारी करेंगे। इससे पहले 10 जून को पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की फाइल पर साइन किया था।

18 जून को आएगी 17वीं किस्त
मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला है किसान हित में लिया गया है, जिसके तहत किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की जाएगी। बता दें कि मोदी सरकार ने आखिरी बार 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan 16th Installment) को ट्रांसफर किया था।

16 किस्तों में 12 .33 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ
पीएम मोदी 18 जून को काशी दौरे पर जा रहे हैं, जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी मौके पर वह वाराणसी से किसानों के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे। इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक राशि सीधे DBT से वितरित की गई है।

9.3 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़
प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर 10 जून को कर दिए थे, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि 9.3 करोड़ किसानों को 17वीं किस्त के रूप में लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

5379487