PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 26वें अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में हिस्सा लिया और कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा से मुलाकात की। यह दौरा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का 43 वर्षों में कुवैत का पहला दौरा है। आज रविवार (22 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से औपचारिक मुलाकात करेंगे।
अरब गल्फ कप के उद्घाटन में मोदी
- फुटबॉल कप का उद्घाटन समारोह कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमीर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- "कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा से मिलकर खुशी हुई।" विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस कार्यक्रम ने दोनों नेताओं को अनौपचारिक बातचीत का अवसर प्रदान किया।
- बता दें कि अरब गल्फ कप एक द्विवार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमें आठ देश हिस्सा लेते हैं, जिनमें जीसीसी देशों के साथ इराक और यमन भी शामिल हैं। इस बार मेज़बान कुवैत का उद्घाटन मैच ओमान के साथ खेला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित
- शनिवार को पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को ‘हला मोदी’ नामक विशेष कार्यक्रम में संबोधित किया। यह कार्यक्रम शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। उन्होंने भारतीय समुदाय की वैश्विक विकास में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारत "दुनिया की कौशल राजधानी" बनने की क्षमता रखता है।"
- मोदी ने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज को भारतीय रंगों से सजाया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का मिश्रण जोड़ा है। प्रधानमंत्री ने भारतीय शिक्षकों, इंजीनियरों और आर्किटेक्ट्स के योगदान की भी तारीफ की।
- उन्होंने प्रवासी भारतीयों को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि भारत "विश्व बंधु" के रूप में दुनिया के हित में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कुवैत में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए भारतीय समुदाय को "मिनी-हिंदुस्तान" करार दिया।