PM मोदी ने एलन मस्क को किया फोन: बोले-अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत प्रतिबद्ध

PM Narendra Modi spoke to Elon Musk, India will increase partnership with America
X
PM नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की फोन पर हुई बातचीत।
PM Modi called Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से फोन पर बातचीत की। मोदी और मस्क के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

PM Modi called Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को फोन लगाया। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क से PM मोदी की बातचीत हुई।मोदी और मस्क के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मास्क से बातचीत की जानकारी साझा की है।

अमेरिका के साथ साझेदारी को बढ़ाने के लिए भारत प्रतिबद्ध
PM मोदी ने लिखा-@elonmusk से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बातचीत में वाशिंगटन डीसी में हुई बैठक के विषय भी शामिल हैं। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। मोदी ने लिखा-भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

फरवरी में हुई थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका दौरे पर गए थे। अमेरिका में एलन मस्क और मोदी की मुलाकात हुई थी। व्हाइट हाउस में मोदी और मस्क के बीच इलेक्ट्रिक वाहन, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं पर चर्चा की थी। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने एलन मस्क के तीन बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ खास किताबें तोहफे में दी थीं। इनमें रवींद्रनाथ टैगोर की "द क्रेसेंट मून", आर.के. नारायण की "द ग्रेट आर.के. नारायण कलेक्शन", और पंडित विष्णु शर्मा की "पंचतंत्र" शामिल थीं।

भगवद गीता यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल
भगवद गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया। इसे लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई।PM मोदी ने 'X' पर एक और जानकारी दी है। पीएम ने बताया कि यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में गीता और नाट्यशास्त्र को शामिल किया गया है। पीएम ने कहा कि यह दुनिया भर में फैले हर भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है। यह हमारी शाश्वत बुद्धिमत्ता और समृद्ध संस्कृति को मिली वैश्विक मान्यता है। गीता और नाट्यशास्त्र ने सदियों से सभ्यता और चेतना का पोषण किया है। उनकी अंतर्दृष्टि दुनिया को प्रेरित करती रहती है।

गुरु तेग बहादुर अन्याय के खिलाफ लड़ने में वे अडिग थे
पीएम ने 'X' पर तीसरी पोस्ट में गुरु तेग बहादुर जी के पावन प्रकाश पर्व पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने लिखा-उनका जीवन साहस और करुणामय सेवा का प्रतीक है। अन्याय के खिलाफ लड़ने में वे अडिग थे। उनकी शिक्षाएं हमें उनकी ओर से देखे गए समाज के निर्माण में प्रेरित करती रहेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story