'एडवांटेज असम 2.0 समिट': PM मोदी ने समिट का किया शुभारंभ; बोले- East Asia से कनेक्टिविटी हो रही मज़बूत

Advantage Assam 2.0 Summit
X
Advantage Assam 2.0 Summit
Advantage Assam 2.0 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 फरवरी) को गुवाहाटी में 'एडवांटेज असम 2.0 समिट' का उद्घाटन किया। समिट में 60 देशों के राजदूत और मिशन हेड शामिल होने पहुंचे हैं।

Advantage Assam 2.0 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। मंगलवार (25 फरवरी) को PM मोदी ने असम की राजधानी गुवाहाटी में 'एडवांटेज असम 2.0 समिट' का उद्घाटन किया। इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट में 60 से अधिक देशों के राजदूत और मिशन हेड समिट में शामिल होने पहुंचे हैं।

भारत आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रहा
गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत अपनी स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रहा है। आज भारत, दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ मुक्त व्यापार समझौते कर रहा है। ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार सशक्त हो रही है। भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है।

भारत की ग्रोथ में असम का योगदान बढ़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ग्रोथ में असम का योगदान लगातार बढ़ता जा रहा है। 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण लॉन्च किया गया था। उस समय असम की अर्थव्यवस्था लगभग 2.75 लाख करोड़ रुपए थी। असम ने 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था को डेढ़ सौ बिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और मुझे विश्वास है कि असम इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर सकता है।

हिमंत बिस्वा की टीम को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पहले भी भारत की समृद्धि में ईस्टर्न इंडिया का बहुत बड़ा रोल हुआ करता था। आज जब भारत वि​कसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है...मैं हिमंत बिस्वा सरमा की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

समिट में बोलना सम्मान की बात
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि एडवांटेज असम समिट में बोलना सम्मान की बात है। मैं ऊर्जा और सृजन की देवी मां कामाख्या से ईमानदारी से प्रार्थना करना चाहता हूं कि वे न केवल असम में बल्कि पूरे भारत को आशीर्वाद दें। मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, इस समिट का शीर्षक एडवांटेज असम है, लेकिन हर असमिया और हर भारतीय के लिए सबसे बड़ा लाभ यह है कि हमें आपके दूरदर्शी नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।

मंच पर मोदी ने बजाया ड्रम
पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को असम पहुंचे। पहले दिन सोमवार को PM मोदी मोइर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में CM सरमा ने पीएम मोदी को तीर कमान और चाय पत्ती जमा करने की टोकरी गिफ्ट की थी। नरेंद्र मोदी ने मंच पर ड्रम भी बजाया था। पीएम मोदी और असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया था।

मोदी खुद पूर्वोत्तर संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बने
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि 'एक समय था जब देश में असम और पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की जाती थी। यहां की संस्कृति को भी नजरअंदाज किया जाता था। लेकिन मोदी खुद पूर्वोत्तर की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। मोदी ने कहा था कि मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जो असम के काजीरंगा में रुककर दुनिया को इसकी जैव विविधता के बारे में बता रहा हूं। भाजपा सरकार असम का विकास कर रही है और यहां के चाय किसानों की सेवा भी कर रही है।

15 लाख महिलाओं को दी जा रही सहायता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बागानों में काम करने वाली श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। असम चाय निगम के श्रमिकों के लिए बोनस की घोषणा भी की गई है। मोदी ने कहा कि बागानों में काम करने वाली हमारी बहनें और बेटियां गर्भावस्था के दौरान आय की समस्या का सामना करती थीं। अब महिलाओं को 15 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है। आज ऐसी लगभग 15 लाख महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान 15 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है ताकि उन्हें खर्च की चिंता न करनी पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story