PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आज, PM मोदी जारी करेंगे 21 हजार करोड़ रुपए, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
X
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए 24 फरवरी, 2019 को किसान सम्मान निधि योजना चालू की थी। केंद्र सरकार देश के किसानों को सालाना 6000 रुपए देती है।

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान लाभार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में होने वाले कार्यक्रम के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि जारी करेंगे। इसके तहत 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21000 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किया जाएगा।

अब तक कितने किसानों को मिला योजना का लाभ
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसानों की आर्थिक मदद के लिए 24 फरवरी, 2019 को किसान सम्मान निधि योजना चालू की थी। केंद्र सरकार देश के किसानों को सालाना 6000 रुपए देती है। यह धनराशि एकमुश्त नहीं बल्कि 2-2 हजार रूपए की तीन किस्तों में जारी की जाती है। योजना के तहत अब तक 15 बार पैसे जारी हो चुके हैं। इसके जरिए 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है।

किन किसानों को मिलेगा लाभ?
केंद्र सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी और जमीन की रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में इस बार सिर्फ उन्हीं किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त आएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी और भू सत्यापन कराया है।

कैसे पता चलेगा कि किस्त आ गई?
किसान निधि की 16वीं किस्त का फायदा मिला है या नहीं, इसकी जानकारी पाने के लिए लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले। इसके लिए पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। इसके बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब जैसे ही आप सब्मिट करेंगे आपके स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story