PM Yoga Awards 2025: प्रधानमंत्री योग पुरस्कार के लिए नामांकन शुरू, ₹25 लाख जीतने का मौका; जानें आवेदन का तरीका

PM Yoga Awards 2025: आयुष मंत्रालय ने 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री योग पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है।;

Update: 2025-02-18 04:31 GMT
PM Yoga Awards 2025 Nomination Process start: Opportunity to Win ₹25 Lakh; Know How to Apply
PM Yoga Awards 2025: प्रधानमंत्री योग पुरस्कार के लिए नामांकन शुरू, जानें आवेदन का तरीका
  • whatsapp icon

PM Yoga Awards 2025: आयुष मंत्रालय ने 2025 के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई 2025) के अवसर पर प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री योग पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये पुरस्कार उन व्यक्तियों और संगठनों को दिए जाएंगे जिन्होंने योग के प्रचार-प्रसार और इसके विकास में महत्वपूर्ण और लगातार योगदान दिया है, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर पर हो या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य समाज में योग के प्रभाव को पहचानना, स्वास्थ्य संवर्धन, रोगों की रोकथाम और जीवनशैली विकारों के प्रबंधन में योग की भूमिका को मजबूत करना और वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। इसके तहत विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 25 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।  

PM Yoga Awards 2025: कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री योग अवॉडर्स के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 40 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उन्हें योग के प्रचार में कम से कम 20 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। आवेदन 31 मार्च 2025 तक MyGov प्लेटफॉर्म (https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2025/) के जरिए किए जा सकते हैं। यह लिंक आयुष मंत्रालय और इसके स्वायत्त निकायों की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगा। संस्थाएं सीधे आवेदन कर सकती हैं या प्रमुख योग संगठनों द्वारा नामांकित हो सकती हैं। बता दें, सभी  आवेदकों को हर साल सिर्फ एक श्रेणी के लिए आवेदन करने की अनुमति होती है। 

PM Yoga Awards 2025: चार कैटेगिरी में मिलते है अवॉर्ड 
ये अवॉर्ड चार प्रमुख श्रेणियों में दिए जाएंगे। इनमें भारतीय नागरिक, भारतीय संस्थाएं, विदेशी व्यक्तित्व और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को शामिल किया जाएगा। हर विजेता को एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। विजेताओं के नाम 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन घोषित किए जाएंगे। अगर किसी श्रेणी में दो या दो से अधिक विजेता होते हैं, तो पुरस्कार को उनके बीच बांट दिया जाएगा।

PM Yoga Awards 2025: मूल्यांकन समिति (Jury)
मूल्यांकन समिति (Jury) में एक अध्यक्ष सहित 7 सदस्य होंगे। निर्णायक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल किये जाते हैं, जिन्हें हर साल आयुष मंत्रालय द्वारा नामित किया जाता है। निर्णायक मंडल स्क्रीनिंग समिति द्वारा सुझाए गए नामों पर विचार करता है। यह अपने स्तर पर भी उपयुक्त उम्मीदवारों को नामित कर सकता है।

मूल्यांकन समिति (Jury) में 4 आधिकारिक सदस्य होंगे

  • कैबिनेट सचिव: अध्यक्ष
  • प्रधानमंत्री के सलाहकार:  सदस्य
  • विदेश सचिव:  सदस्य
  • सचिव, आयुष:  सदस्य सचिव

कैबिनेट सचिव द्वारा तीन गैर-सरकारी व्यक्तियों को इस समिति के सदस्य के रूप में नामित किया जा सकता है।

PM Yoga Awards 2025: आवेदन की समीक्षा 
आयुष मंत्रालय की गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा करेगी और निर्णायक मंडल को प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम 50 नामों की सिफारिश करेगी। निर्णायक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी और वही इस पुरस्कार का अंतिम निर्णय लेंगी।

Similar News