प्रयागराज में भीषण आग: महाकुंभ बसाने वाले लल्लूजी टेंट का गोदाम जलकर खाक; 3 किमी तक धुआं-लपटें, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार (19 अप्रैल) को भीषण आग लग गई। महाकुंभ में टेंट लगाने वाले लल्लूजी के गोदाम में भड़की आग देखते ही देखते विकराल हो गई।;

Update: 2025-04-19 03:59 GMT
Prayagraj Lalluji Tent Fire
Prayagraj Lalluji Tent Fire
  • whatsapp icon

Prayagraj Lalluji Tent Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार (19 अप्रैल) को भीषण आग लग गई। महाकुंभ में टेंट लगाने वाले लल्लूजी के गोदाम में भड़की आग देखते ही देखते विकराल हो गई। 3 किमी दूर तक लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई दिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। घटना संगम क्षेत्र में परेड ग्राउंड की है। पुलिस ने दो किमी एरिया को सील कर दिया। लोगों को अलर्ट कर दिया है।

बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दों से विकराल हुई आग
लल्लूजी संगम क्षेत्र में परेड ग्राउंड की गोदाम में शनिवार सुबह 7 बजे अचानक आग भड़क गई। करीब 3 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे और अन्य सामान में भड़की आग देखते ही देखते विकराल हो गई। आग की लपटें देखकर गोदाम में सो रहे कर्मचारी और आसपास के लोग भाग कर पहुंचे। बाल्टी और पाइप से पानी डालना शुरू कर दिया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं 
3 किलोमीटर दूर से आग की लपटें और धुआं दिख रहा था। मेला क्षेत्र से गुजर रहे वाहन चालक आग की लपटों को देखकर ब्रिज पर रुक गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने दो किमी एरिया को सील कर दिया। आसपास के क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया है। आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

महाकुंभ में लगाया था टेंट 
लल्लूजी एंड संस के कार्यालय और गोदाम प्रयागराज के परेड ग्राउंड, रामबाग, झूंसी और नैनी के साथ देशभर में हैं। कंपनी हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगने वाले मेलों में भी टेंट लगाने का काम करती है। कंपनी का सेटअप दिल्ली, उज्जैन, हरिद्वार और अहमदाबाद में भी है। 2025 महाकुंभ में टेंट का जिम्मा लल्लूजी एंड संस कंपनी के पास था। कंपनी ने महाकुंभ के लिए देश के 6 शहरों से सामान मंगवाए गए थे।

Similar News