PM मोदी की खुली चेतावनी: पहलगाम दोषियों को मिट्टी में मिला दूंगा; आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा देंगे, Watch Video

PM Modi Madhubani visit
X
PM Modi Madhubani visit
PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा-'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।

PM Modi Madhubani visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पहलगाम आतंकी हमला' करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। बिहार के मधुबनी में PM मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को कहा- 'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। मोदी ने कहा-हम आतंकियों को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी।

पूरा देश व्यथित है
PM मोदी ने कहा-22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कन्नड़ बोलता था, गुजराती था कोई बिहार का लाल था। आज सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमार तक हमारा आक्रोश एक जैसा है।

भारत की आस्था पर हमला है
मोदी ने कहा-ये हमला सिर्फ निहत्थे लोगों पर नहीं हुआ है। भारत की आस्था पर हमला है। स्पष्ट कहना चाहता हूं, हमला करने वालों को और उनकी मदद करने वालों को कल्पना से भी बड़ी सभा मिलकर रहेगी। पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे
पीएम मोदी ने अंग्रेजी में कहा-आज बिहार की धरती पर मैं पूरी दुनिया से कहता हूं। भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा। उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।

अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को बिहार को बड़ी सौगात दी। मधुबनी में सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन और जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। PM मोदी ने 13 हजार 480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। PM मोदी की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। कार्यक्रम स्थल पर 250 से ज्यादा CCTV कैमरे लगे हैं।

मोदी ने लोगों से की प्रार्थना
मधुबनी में पंचायती राज कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले PM मोदी ने कहा-मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं। आप अपने स्थान पर बैठकर 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है। उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मैं अपनी बात शुरू करूंगा। मोदी ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला से जुड़ा है, बिहार से जुड़ा है।

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह को किया नमन
मोदी ने कहा कि आज राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर सिंह की पुण्यतिथि भी है। मैं उन्हें नमन कहता हूं। बिहार वो धरती है जहां से बापू ने अपने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। उनकी सोच थी कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक भारत का विकास नहीं हो जाएगा।

सबके सिर पर पक्की छत हो
मोदी ने कहा कि 'मैं आपको PM आवास योजना का उदाहरण दूंगा। इस योजना का लक्ष्य है, देश में कोई भी गरीब परिवार बेघर ना हो, सबके सिर पर पक्की छत हो। इसी लक्ष्य के साथ बीते दशक में 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनवाए गए हैं। बिहार में भी 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में 3 करोड़ घर गरीबों को मिलने वाले हैं।

30 हजार नए पंचायत भवन बनाए
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अनेक दशकों बाद जहां देश को संसद की नई ईमारत मिली, वहीं देश में 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए। पंचायतों को पर्याप्त फंड मिले, ये भी सरकार की प्राथमिकता रही है। बीते 10 साल में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है। ये सारा पैसा गांवों के विकास में लगा है।

महिलाओं को 50% आरक्षण की सुविधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार पहला राज्य था जहां महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण की सुविधा दी गई। आज बहुत बड़ी संख्या में गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज की बहन-बेटियां बिहार में जन-प्रतिनिधि बनकर सेवाएं दे रही हैं। यही सच्चा सामाजिक न्याय है, यही सच्ची सामाजिक भागीदारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story