पूसा कृषि विज्ञान मेला: 'साला मैं तो साहब बन गया' अब काहे खेत जाऊं..., केंद्रीय मंत्री शिवराज ने क्यों कहा ऐसा; watch video

Shivraj Singh Chauhan
X
Shivraj Singh Chauhan
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (22 फरवरी) को नई दिल्ली में 'पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025' में संबोधन दिया। शिवराज ने कहा-साला मैं तो साहब बन गया अब काहे को खेत में जाऊं।

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार (22 फरवरी) को नई दिल्ली में 'पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025' में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि किसान भाइयों मैं भी किसान हूं। खेती को जीता हूं। मैं ऐसा किसान नहीं हूं कि मंत्री बन गया तो खेत न जाऊं...साला मैं तो साहब बन गया अब काहे को खेत में जाऊं...। मेरी कोशिश रहती है कि महीने में कम से कम दो बार अपने खेत जाऊं।

'मेरे खेत में आज भी कद्दू लगा है'
शिवराज ने कहा कि रामनाथ जी अभी कद्दू की बात कर रहे थे। आपने 40-50 साल पहले कद्दू लगाए थे। मेरे खेत में तो आज भी लगा है। शिमला मिर्च भी है। टमाटर भी है। रेट कम हो गए हैं। जब बंपर फसल आती है तो कई बार कीमतें गिरती हैं। मैं फूलों की खेती भी करता हूं। गेंदा भी है। गेहूं और धान की खेती भी करता हूं। मैं ऐसा किसान नहीं हूं कि मंत्री बन गया तो खेत न जाऊं...साला मैं तो साहब बन गया अब काहे को खेत में जाऊं...। अभी भी मैं महीने में दो बार कोशिश करता हूं कि अपने खेत में पहुंच जाऊं।

मैं कृषि भवन में बैठने वाला कृषि मंत्री नहीं हूं...
शिवराज ने कहा कि मैं कृषि भवन में बैठने वाला कृषि मंत्री नहीं हूं...। कल मैं बिहार जाऊंगा, जहां मखाना उत्पादक किसानों से मुलाकात करूंगा। उनके बीच बैठूंगा। बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा तो किसानों की सलाह के आधार पर बनेगा।

MSP पर की जाएगी मसूर, उड़द, तुअर की भी खरीदी
शिवराज ने कहा कि किसानों को उत्पादन का ठीक दाम मिले इसके लिए लगातार MSP में बढ़ोतरी की जा रही है। किसान भाइयों, चिंता मत करना, सरकार MSP पर गेहूं, धान तो पूरा खरीदेगी ही। साथ ही मसूर, उड़द, तुअर की भी पूरी खरीदी MSP पर की जाएगी। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में हम किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

'हमारा संकल्प उत्पादन बढ़ाना'
शिवराज ने कहा कि हमारा संकल्प है उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन बढ़ाने के लिए अगर सबसे प्रमुख चीज कोई है तो वो है अच्छे बीज। किसान अच्छे बीज चाहते हैं और अच्छे बीज की वैरायटी तैयार करने का काम ICAR कर रही है। किसानों को उनके उत्पाद का दाम ठीक मिले इसके लिए सरकार ने कई प्रयत्न किए हैं।

अब खेती में ज्यादा पैसे लगा सकते हैं
शिवराज ने कहा कि पहले किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 3 लाख रुपए मिलते थे। अब वो सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है। इससे सब्जी-फल, हॉर्टिकल्चर की खेती करने वाले किसानों को विशेष रूप से लाभ होगा। अब वो खेती में ज्यादा पैसे लगा सकते हैं, ये उत्पादन की लागत घटाने के उपाय हैं।

उन्नत कृषि होगी और सुखी किसान होगा
शिवराज ने कहा कि मैं लगातार किसान संगठनों से मिलता हूं, आज भी मैं यहां से कुरुक्षेत्र जाऊंगा, जहां प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक में शामिल होऊंगा, वहां से चंडीगढ़ जाऊंगा और किसान संगठनों से चर्चा करूंगा। जो संभव होगा किसानों के हित में कदम उठाए जाएंगे, क्योंकि विकसित भारत तभी बनेगा जब उन्नत कृषि होगी और सुखी किसान होगा, उस दिशा में लगातार सरकार काम करती रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story