'वक्फ के बाद ईसाइयों की बारी': केरल के CM पिनाराई विजयन ने क्यों कही यह बात? राहुल गांधी ने भी जताई चिंता  

Catholic church land Issue: केरल के CM पिनाराई विजयन ने कहा, वक्फ कानून के बाद चर्च के जमीनों पर लेख अल्पसंख्यकों के हकों पर हमला है। राहुल गांधी ने भी चिंता जताई।;

Update:2025-04-06 10:31 IST
'वक्फ के बाद ईसाइयों की बारी': केरल के CM पिनाराई विजयन ने क्यों कही यह बात? राहुल गांधी ने जताई चिंता।Rahul Gandhi and Pinarayi Vijayan
  • whatsapp icon

Catholic church land Issue: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वैचारिक मुखपत्र ऑर्गनाइजर में प्रकाशित एक आर्टिकल ने ईसाई समुदाय की चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी आलोचना की है। लेख में कैथोलिक चर्चों के पास भूमि स्वामित्व पर चर्चा की बात की गई है। पिनाराई विजयन ने इसे अल्पसंख्यक समुदायों को लक्षित करने और हाशिए पर डालने का प्रयास बताया है। 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने X पर पोस्ट लिखकर कहा, वक्फ संशोधन अधिनियम पारित होने के तुरंत बाद चर्च के भूमि स्वामित्व के बारे में प्रकाशित यह लेख अल्पसंख्यकों के प्रति संघ परिवार की गहरी दुश्मनी को उजागर करता है। साथ ही कहा, अल्पसंख्यकों और उनके संस्थानों को निशाना बनाने और अलग-थलग करने की संघ परिवार की बड़ी रणनीति का हिस्सा है। धर्मनिरपेक्ष संगठनों को इसका प्रतिरोध करना चाहिए। 

राहुल गांधी ने लिखा-संविधान ही एकमात्र ढाल

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर चिंता जाहिर की है। कहा, संसद के दोनों सदनों से पारित होने के बाद वक्फ विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी भी मिल गई, लेकिन यह अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है।  
  • राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा-मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने के लिए भी मिसाल बनेगा।
  • आरएसएस को ईसाइयों की ओर ध्यान केंद्रित करने में ज़्यादा समय नहीं लगा। अब संविधान ही एकमात्र ढाल है, जो लोगों को ऐसे हमलों से बचा सकता है। इन हमलों की रक्षा करना हम सबका सामूहिक दायित्व है। 

Similar News