Rahul Gandhi In Amravati: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (16 नवंबर) को महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने मंच से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी संविधान का सम्मान नहीं करती और बंद कमरों में उसकी हत्या करती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी धारावी की जमीन अडाणी को देना चाहते थे, यही वजह थी कि महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराई गई

संविधान की किताब लेकर राहुल का बीजेपी पर हमला
अमरावती में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने संविधान की एक किताब दिखाते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "संविधान की यह किताब हमारे देश का डीएनए है। इसमें शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर की सोच है। लेकिन बीजेपी और आरएसएस इसे खोखली समझते हैं। उनके लिए ये सिर्फ एक औपचारिकता है।" राहुल ने संविधान को लेकर जनता के बीच अपनी जिम्मेदारी की बात दोहराई।

धारावी की जमीन के लिए गिराई गई महाराष्ट्र सरकार
राहुल ने धारावी की जमीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "जब महाराष्ट्र सरकार को चुराने की बैठक हो रही थी, उसमें बीजेपी, अडाणी और अमित शाह शामिल थे। यह सरकार इसलिए गिराई गई ताकि धारावी की जमीन अडाणी को दी जा सके।" राहुल गांधी ने लोगों से अपील की कि वह बीजेपी के इस खेल को पहचानें। राहुल ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता इस साजिश को समझ चुकी है।  

डिप्टी सीएम के इंटरव्यू का हवाला
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के एक हालिया इंटरव्यू का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पवार ने खुद माना है कि 2019 में बीजेपी-एनसीपी सरकार बनाने के लिए कई बैठकें हुईं, जिनमें उद्योगपति गौतम अडाणी भी मौजूद थे। राहुल ने इसे महाराष्ट्र की राजनीति का काला सच बताया। उन्होंने कहा, "जब सरकारें धन और जमीन के लिए गिराई जाएं, तो जनता को सचेत होना चाहिए।"

चुनावी प्रचार में जी जान से जुटी कांग्रेयस
20 नवंबर को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। कांग्रेस महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में गठबंधन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान और जनता की सेवा के लिए लड़ाई लड़ रही है।  

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार
चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी की संविधान की किताब पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि "उसके पन्ने खाली हैं।" राहुल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, "यह किताब खाली नहीं है, इसमें देश के महान नेताओं की सोच है। लेकिन बीजेपी इसे कभी समझ नहीं सकती। उनके लिए संविधान केवल दिखावा है।" उन्होंने बीजेपी को संविधान के खिलाफ काम करने वाली पार्टी बताया।