Rahul Gandhi Karnataka Rally:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 2 मई को कर्नाटक के शिवमोग्गा में चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच से एक बार फिर उन्होंने पीएम माेदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर दुष्कर्म के आरोपी और जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का समर्थन करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना ने चार सौ महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। यह सेक्स स्कैंडल नहीं है, इसे 'मास रेप' कहा जा सकता है।
'प्रधानमंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए'
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के सामने पीएम मोदी ऐसे शख्स के लिए वोट मांगा। वो कह रहे हैं कि अगर आपने इस दुष्कर्मी की मदद की तो मेरी मदद होगी। कर्नाटक की हर महिला को यह मालूम होना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री उनसे वोट मांग रहे थे तो उन्हें यह मालूम था कि प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के सभी नेताओं को मालूम था कि प्रज्वल रेवन्ना ने बड़े पैमाने पर दुष्कर्म को अंजाम दिया है। इसके बावजूद बीजेपी ने प्रज्वल रेवन्ना का समर्थन किया और उसे टिकट दिया। प्रधानमंत्री को हिन्दुस्तान को हर महिला से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने प्रज्वला रेवन्ना को मंच पर लाकर उसके लिए वोट मांगा।
'बीजेपी सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है'
राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने देश की हर महिला का अपमान किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री को गृह मंत्री अमित शाह को और बीजेपी के हर नेता को, देश की महिलाओं से , माताओं, बहनो से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगना चाहिए। दुनिया के किसी भी लीडर ने पहले ऐसा काम कभी नहीं किया गया होगा। पूरी दुनिया में यह खबर फैली है कि भारत के प्रधानमंत्री ने बड़े पैमाने पर दुष्कर्म को अंजाम देने वाले के लिए वोट मांगा है। यह बीजेपी की विचारधारा है कि सत्ता पाने के लिए किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार हो गए। यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। lसारी मशीनरी होने के बावजूद इस दुष्कर्मी को विदेश जाने दिया गया, यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।
कांग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं को अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा
राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने एक नई योजना का उल्लेख किया जहां युवाओं को प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा। वर्तमान में, उन्हें युवा निधि से प्रति माह 3,000 रुपये मिलते हैं। नई योजना के तहत, युवाओं को एक साल के लिए नौकरी मिलेगी। साथ ही प्रति माह 8,500 रुपए मिलेंगे, जो एक साल में 1 लाख रुपए तक है। राहुल ने वादा किया कि यह प्रशिक्षण टॉप लेवल का होगा। इससे देश के सभी ग्रेजुएट को लाभ होगा।
कर्नाटक की हसन सीट से एनडीए कैंडिडेट हैं प्रज्वल
कर्नाटक की हसन लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल, 2024 को मतदान का दिन था। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, मतदान के दिन से पहले, प्रज्वल से जुड़े 2000 से अधिक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। रिपोर्टों से पता चला है कि जब प्रज्वल फिल्म बना रहा था तो इन वीडियो में महिलाएं दया की भीख मांगती नजर आ रही थीं। इस मामले पर महिला आयोग और कर्नाटक सरकार दोनों ने संज्ञान लिया है।
बीजेपी नेता देवराज गौड़ा ने किया चौंकाने वाला दावा
बीजेपी नेता देवराज गौड़ा नाम के ने चौंकाने वाला दावा किया कि प्रज्वल के पेन ड्राइव में 2900 से अधिक अनुचित वीडियो मिले थे। फिलहाल वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी में हैं। इसके अलावा, एक घरेलू नौकरानी ने एचडी रेवन्ना (67) और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ वायरल वीडियो बनाने में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। कर्नाटक सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित किया है। प्रज्वल रेवन्ना