Adani Case: राहुल गांधी का बयान, बोले- PM मोदी-अडाणी एक हैं तो सेफ हैं; इसीलिए करोड़ों का घोटाला करके भी जेल से बाहर

Rahul Gandhi on Adani Bribery case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 नवंबर) को अमेरिका में गौतम अडाणी पर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं। पीएम मोदी और अडाणी एक हैं तो सेफ हैं। इसलिए अडाणी 2000 करोड़ रुपए का घोटाला करके भी जेल से बाहर हैं। यहां 10 से 15 करोड़ के घोटाले के लिए सीएम जेल चले जाते हैं, लेकिन करोड़ों का घोटाला के बावजूद अडाणी जेल से बाहर हैं।
पीएम मोदी की विश्वसनीयता चूर-चूर
राहुल ने कहा कि गौतम अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा नहीं है कुछ नहीं हुआ है। हमने प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को चूर-चूर कर दिया है। हमने देश के सभी युवाओं के सामने यह साबित कर दिया है कि अडाणी और पीएम मोदी में संबंध हैं। राहुल गांधी ने अडाणी के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की संयुक्त संसदीय दल(JPC) जांच की मांग की।
माधबी बुच और अडाणी को बचा रही है सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि हमने साबित कर दिया है कि पीएम मोदी भ्रष्ट हैं। हम धीरे धीरे यह बता देंगे कि इस देश को किसने हाईजैक किया है। हम अपना काम कर रहे हैं। हमारा काम भारत के लोगों को जागरूक करना है कि भारत में क्या हो रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि माधबी बुच अडाणी के शेयर्स को प्रोटेक्ट कर रही हैं। उन्हें तुरंत हटाना चाहिए। ऐसा होता रहा तो देश के रिटेल इन्वेस्टर्स को भारी नुकसान होंगे। वे बर्बाद हो जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मेरी यह ड्यूटी है कि मैं लोगों को इस बारे में आगाह करूं।
यहां देखें राहुल गांधी ने क्या कहा:
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/mHekba8CL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का सारा सच सामने आ गया है। हमने पूरे देश को दिखा दिया कि इस घोटाले में सेबी चीफ माधबी बुच शामिल थी। माधवी बुच के मामले में यह सबकुछ सामने आ गया है। अभी माधबी बीच को हटाया नहीं गया है। हालांकि, यह पूरी तरह से साबित हो गया है कि माधबी बीच करप्ट हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी और पीएम मोदी के बीच वर्चुअस साइकिल है। पहले ये स्टॉक पेश करते हैं। फिर स्टॉक के हिसाब से लोन लेते हैं मुनाफा कमाते हैं और फिर सरकार बनाते हैं।
बिजली की कीमतों में बढोतरी के लिए अडाणी जिम्मेदार
राहुल गांधी ने कहा कि देश में बिजली की कीमतों में बढोतरी हो रही है, इसकी वजह अडाणी हैं। अगर आप लाइट ऑन करते हैं तो इसका पैसा अडाणी के पास जा रहा है। हमारे लिए रिटेल इन्वेस्टर्स स्टेकहोल्डर्स हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा करने का काम माधबी बुच का है और वह यह काम नहीं कर रही हैं। FBI के मुताबिक, अडाणी ने अमेरिका और हिन्दुस्तान के निवेशकों से झूठ बोला है। उन्होंने क्रिमिनल एक्ट किया है। लेकिन भारत में सेबी ऐसा क्यों नहीं कह रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS