Rahul Gandhi attack on PM Modi: लोकसभा चुनाव में जीत के एक हफ्ते बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार(11 जून) को पहली बार रायबरेली पहुंचे। उन्होंने एक सभा में कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी सीट से चुनाव लड़ा होता, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से हरा देतीं।
जनता को दिया धन्यवाद
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और सदस्यों और अमेठी और रायबरेली की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें जिताया। इस बार कांग्रेस पार्टी अमेठी, रायबरेली, उत्तर प्रदेश और पूरे देश में एकजुट होकर लड़ी। मैं समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि इस बार आपके नेताओं ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।
#WATCH | Addressing a public gathering in Raebareli, Congress MP Rahul Gandhi says, "I want to thank all the leaders and the members of the Congress party and the people of Amethi and Raebarelli for making us win. This time Congress party fought unitedly in Amethi, Raebarelli,… pic.twitter.com/zQ2QcO2Ib1
— ANI (@ANI) June 11, 2024
हिंदुस्तान की जनता ने दिया बड़ा मैसेज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं यह बात अहंकार में नहीं कह रहा हूं, इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की जनता ने मैसेज दिया है कि आपकी राजनीति हमें अच्छी नहीं लगी और हम इसके खिलाफ हैं। हम नफरत के खिलाफ हैं, हिंसा के खिलाफ हैं। पहली बार देखा, देश का प्रधानमंत्री हिंसा की राजनीति करते हैं। जनता के बीच नफरत फैलाते हैं। तीन उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं।
#WATCH | Addressing a public gathering in Raebareli, Congress MP Rahul Gandhi says, "(BJP) lost the Ayodhya seat... Not only in Ayodhya, the Prime Minister has also saved his life in Varanasi... If my sister (Priyanka Gandhi) had contested from Varanasi, today the Prime Minister… pic.twitter.com/aEWHwaI80b
— ANI (@ANI) June 11, 2024
वाराणसी से भी जान बचाकर निकले प्रधानमंत्री
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश की आत्मा को समझ में आ गया कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदुस्तान की जो नींव है, उसके साथ ये लोग खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए पूरा देश एकसाथ आ गया। इसके अलावा 2024 में हिंदुस्तान की राजनीति में एक बदलाव आया। राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी केवल अयोध्या में ही नहीं हारी, बल्कि वाराणसी से भी जान बचाकर प्रधानमंत्री निकले हैं।
दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करेंगे
यूपी के रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा की जीत के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। प्रियंका ने कहा कि ये हुई ना बात...यह एक ऐतिहासिक जीत थी।
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra addresses public meeting in Rae Bareli after party leader and her brother Rahul Gandhi won from Rae Bareli and KL Sharma's victory from Amethi in UP
— ANI (@ANI) June 11, 2024
"Yeh hui na baat...This was a historical victory. I am proud to say that you all… pic.twitter.com/ENi4luSpPN
प्रियंका ने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आप सभी ने पूरे देश में एक संदेश दिया कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं। हमने इस परिणाम के लिए दिन-रात काम किया। हम हैं मेरे बड़े भाई को जिताने के लिए रायबरेली की जनता का शुक्रिया। आपने हमारे लिए जो उत्साह दिखाया है, उससे दोगुने उत्साह के साथ हम आपके लिए काम करना जारी रखेंगे।