'रोजगार' की गारंटी: राजस्थान में राहुल बोले-ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर देंगे अप्रेंटिसशिप का मौका, मिलेंगे एक लाख 

Rahul Gandhi
X
Rahul Gandhi
Bharat Joda Nyay Yatra in Banswara: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान पहुंच गई। राहुल गांधी ने बांसवाड़ा में युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

Bharat Joda Nyay Yatra in Banswara: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को मप्र के रतलाम जिले से होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गई। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। राहुल ने कहा, कॉलेज के तुरंत बाद देश के हर युवा को आपरेंटिस का अधिकार दिया जाएगा। इसके लिए हम मनरेगा की तर्ज पर कानूनी प्रावधान बनाएंगे।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मनमोहन सिंह की सरकार ने मनरेगा स्कीम लेकर आई थी, जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ। हम जिस तरीके से रोजगार का अधिकार लेकर आए थे, वैसे ही भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। हर ग्रेजुएट, इंजीनियरिं और डिप्लोमा करने वाले हर युवा को सरकारी दफ्तरों, प्राइवेट कंपनी और पीएसयू में कॉलेज के तुरंत बाद एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्हें 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story