Train Late Due to Heavy Fog: देश के उत्तर राज्यों में भीषण ठंड और कोहरा पड़ रहा है। इसका असर भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भी पड़ रहा है। कई ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं। आज यानी 8 जनवरी को दिल्ली क्षेत्र में 20 ट्रेनें देरी से पहुंची हैं। वहीं, खराब विजिबिलिटी का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है। कई उड़ाने कोहरे के कारण देरी हो रही हैं। जबकि कई उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है।
देरी से चल रही कई ट्रेनें और फ्लाइट्स
आज सुबह 8.30 बजे तक खराब मौसम की वजह से कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हुई है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं स्पाइस जेट की दिल्ली से दरभंगा जा रही एक फ्लाइट को खराब विजिबिलिटी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं उतारा गया। इस फ्लाइट को पटना के लिए डायवर्ट किया गया।
जबकि मुंबई, बेंगलुरु और जयपुर से उड़ानों के आगमन में दो से तीन घंटे से अधिक की देरी हुई जबकि प्रस्थान 40 मिनट से 1.5 घंटे की देरी से हुआ।
दिल्ली पहुंचने वाली लेट ट्रेनों की लिस्ट
कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही है। यहां देखिए पूरी लिस्ट:
ट्रेन नंबर 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस(Ajmer-Katra Puja Express) 06.30 लेट चल रही है।
ट्रेन नंबर 12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस(Jammu Tawi-Ajmer Express) 06.30 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस(Katihar-Amritsar Express) 06.00 घंटे देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस(Khajuraho-Kurukshetra Express) 06.00 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस(Manikpur-Nizamuddin Express) 04.00 घंटे देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने समय से 02.30 घंटे लेट चल रही है।
ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है।
ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी 02.00 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति 01.30 घंटे लेट चल रही है।
ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 01.15 मिनट देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12621 चेन्नई-नई दिल्ली 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन 01.15 घंटे देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे देरी से पहुंचेगी।