तोहफा : दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बोनस, किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की 2 योजनाएं, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

Railway Employees Bonus, Indian Railways, Modi cabinate,रेलवे कर्मचारी बोनस, भारतीय रेलवे, मोदी कैबि
X
मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले।
Railway Employees Bonus 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले रेवले कर्मचारियों और किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की गई है।

Railway Employees Bonus 2024: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले रेवले कर्मचारियों और किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में रेल कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की घोषणा की गई है। रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान दशहरा और दिवाली पूजा की छुट्टियों से पहले किया जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले के बाद करीब 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान
साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है। बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अलावा किसानों से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही चेन्नई मेट्रो फेज-2 को भी मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Fake Bank Scam: छत्तीसगढ़ में फर्जी SBI ब्रांच का खुलासा, जिम्मेदारों को भनक तक नहीं; बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगे

3 अक्टूबर को कैबिनेट में लिए गए फैसलों में किसानों की आय बढ़ाने और मध्यम वर्ग के लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का फैसला मुख्य रहा। इन फैसलों के दो स्तंभ हैं- पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्ति योजना। इन दोनों योजनाओं के लिए 1,01,321 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इन दोनों के अंतर्गत 9-9 योजनाएं शामिल की गई हैं। इसमें से कई चीजों का सीधा कनेक्शन किसानों की आय और मिडिल क्लास परिवारों की थाली से है।

रेलवे कर्मचारियों को बोनस
कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को बोनस का तोहफा देने की मंजूरी दी है। इससे रेलवे के 11,72,240 कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपये का 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। इसका लाभ विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Marital Rape: मैरिटल रेप को केंद्र सरकार अपराध मानने के खिलाफ, SC में कहा- 'यह कानूनी से ज्यादा सामाजिक मामला है'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story