Raksha Bandhan wishes in Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्यार, देखभाल और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह वह दिन होता है जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। यह त्योहार सिर्फ एक रस्म नहीं है, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को बढ़ाने का एक अवसर है। इस मौके पर शायरियों के जरिए अपने दिल की बात कहना और भी खास बन जाता है।
शायरी एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप अपने जज्बातों को खूबसूरती से बयां कर सकते हैं। रक्षाबंधन पर, जब आप अपने भाई या बहन को शुभकामनाएं भेजते हैं, तो शायरी उन भावनाओं को और भी गहरा कर देती है। इस मौके पर भेजी जाने वाली शायरियां इस रिश्ते की गहराई और मिठास को उजागर करती हैं।
1. रिश्ता है यह सबसे प्यारा,
रिश्ता है यह सबसे न्यारा,
हर ग़म और खुशी में साथ हो,
यही रब से है माँग हमारी।
2. राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बहार है,
बांधा जाता है धागा जो प्यार का,
यही तो भाई-बहन का त्यौहार है।"
3.चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा का यह त्योहार।
4. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा का ये त्योहार।
5. राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बहार है,
बंधा हुआ है भाई-बहन का प्यार,
यही तो रक्षा का त्योहार है।
6. रिश्ता है यह सबसे प्यारा,
रिश्ता है यह सबसे न्यारा,
हर ग़म और खुशी में साथ हो,
यही रब से है मांग हमारी।
7. चंदन की लकड़ी, फूलों का हार,
अगस्त का महीना और सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
8.दिल से दिया है आपको ये वचन,
सदा करूंगा अपनी बहन की रक्षा,
चाहे हो कोई भी संकट,
हर हाल में करूंगा आपकी सुरक्षा।
9. रिश्तों की यह डोर कभी न टूटे,
भाई-बहन का प्यार कभी न रूठे,
अपने भाई को याद करते हुए बहन कहे,
मेरी खुशियां तुझसे हैं, ये न छूटे।
10. बहन के प्यार की है सजी राखी,
दिल में खुशियों की है झांकी,
बहन-बेटी की रक्षा का करो प्रण,
ये रिश्ते हैं सच्चाई की प्रतीक राखी।
11. सावन के सुहाने मौसम में,
राखी बांधो भाई की कलाई पर,
मुबारक हो आपको ये रिश्ता प्यारा,
खुश रहो हमेशा जीवन में।
12. राखी का धागा, प्यारे भाई की कलाई पर बांधा,
दिल से निकली है ये दुआ,
हमेशा खुश रहो तुम जहां भी रहो।
13. बांधी है राखी मैंने अपने भैया के हाथ,
दिल से निकली हर दुआ आपके साथ,
सुख, समृद्धि और सफलता का हो वास,
हर साल ऐसे ही होती रहे हमारी मुलाकात।
14. रिश्तों की मिठास है राखी का त्योहार,
भाई-बहन के प्यार का अनमोल उपहार,
तुम जियो हजारों साल,
यही है मेरी दिल से दुआ हर बार।
15.लाल रंग की राखी हो या सफेद,
बहन की दुआओं से भरा ये धागा है खास,
हर मुश्किल में बनूंगी तेरी ढाल,
खुश रहो मेरे भाई, यही है दिल की आस।
16. जब भी राखी का त्योहार आता है,
दिल को सुकून और खुशी से भर जाता है,
भाई-बहन का ये अटूट रिश्ता,
जीवन को और भी रंगीन बना जाता है।
17. रिश्ता है अनमोल, भाई-बहन का ये प्यार,
जिंदगी की राहों में सदा बने ये हमारा आधार,
रखेगा तुझे हर ग़म से दूर,
मेरी राखी का ये पवित्र धागा, है सबसे खास।
18. धागों से बनी राखी, है प्यार का प्यारा त्यौहार,
भाई-बहन की है यह जोड़ी,
रहे सदा खुशहाल ये रिश्ता,
यही है मेरी दिली दुआ बार-बार।
19. कभी तकरार, कभी प्यार,
यही है भाई-बहन का त्यौहार,
राखी के दिन दिल से कहते हैं,
भाई तुम रहो सदा खुशहाल।
20. रिश्तों की मिठास है राखी का त्योहार,
भाई-बहन के प्यार का अनमोल उपहार,
तुम जियो हजारों साल,
यही है मेरी दिल से दुआ हर बार।
21. चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
22 सावन की रिमझिम फुहार के साथ,
आई है राखी बांधने की सौगात,
भाई-बहन के रिश्ते में मिठास,
रहे सदा कायम, यही है दिल की आस।