भोपाल। चार शंकराचार्यों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने के समाचारों के बीच पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने स्पष्ट किया है कि ऐसे दावे झूठे हैं। अब तक रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि चार 'शंकराचार्यों' ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है और उनके बीच मतभेद हैं। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर चारों 'शंकराचार्यों' के बीच कोई मतभेद नहीं है। किसने कहा है कि सभी चार शंकराचार्य समारोह पर असहमत थे? यह गलत है।
किसने कहा कि सभी चार शंकराचार्य समारोह पर असहमत थे?
सनातन हिंदू धर्म के शीर्ष चार आध्यात्मिक नेताओं, जिन्हें 'शंकराचार्य' भी कहा जाता है के बीच मतभेद की अफवाहों पर खंडन करते हुए सरस्वती ने जोर दिया। किसने कहा कि सभी चार शंकराचार्य समारोह पर असहमत थे? यह गलत है। ये चार शंकराचार्य गुजरात, उत्तराखंड, ओडिशा और कर्नाटक में प्रमुख मठों के प्रमुख हैं, जिनकी स्थापना आठवीं शताब्दी के द्रष्टा आदि शंकराचार्य ने की थी।
प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होने वाला है
अयोध्या 22 जनवरी को होने वाले मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार हो रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं। राम मंदिर के लिए जिम्मेदार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने घोषणा की है कि प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय अनुष्ठान से पहले होगा।
7000 से अधिक व्यक्तियों को दिया है निमंत्रण
कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। मशहूर हस्तियों, संतों और राजनेताओं सहित 7,000 से अधिक व्यक्तियों को निमंत्रण दिया है। उल्लेखनीय आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ट्रस्ट ने देश के विभिन्न हिस्सों से 4,000 संतों को आमंत्रित किया है।
कई सितारों को मिल चुका है निमंत्रण
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। देश के विशिष्ट लोगों शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दक्षिण के स्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना को भी न्योता मिला है। वे 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। भारतीय सिनेमा के कई सितारों को निमंत्रण पत्र मिल चुका है।
मॉरीशस में दो घंटे छुट्टी
मॉरीशस की सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को हिंदू धर्म मानने वाले कर्मचारियों के लिए दो घंटे की छुट्टी की घोषणा की है। इस दौरान व स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।