Co-operative bank पर RBI की सख्ती: बैंक पर लगाया बैन, ग्राहकों में मचा हड़कंप; सवाल- क्या पैसे डूब जाएंगे?

RBI Ban News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्थिक अनियमितताओं और बैंक की कमजोर वित्तीय स्थिति को देखते हुए न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस फैसले के बाद अब कोई भी खाताधारक इस बैंक से पैसे नहीं निकाल सकता। यह प्रतिबंध 13 फरवरी, 2025 से अगले छह महीनों तक लागू रहेगा। RBI द्वारा बैंक के लिक्विडिटी पोजीशन और वित्तीय स्थिरता की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है। बैंक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यदि यह फैसला नहीं लिया जाता, तो बैंक पूरी तरह डूबने की कगार पर पहुंच सकता था। इसलिए, केंद्रीय बैंक ने यह कदम जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया है।
बैंक के बाहर उमड़ी लोगों की भीड़
इस खबर के फैलते ही मुंबई के अंधेरी स्थित विजयनगर शाखा के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक में अपना पैसा जमा करने वाले लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कूपन सिस्टम लागू किया है, जिससे ग्राहक अपने लॉकर खोलने की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, बैंक खाते में जमा राशि निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: RBI द्वारा सभी कारोबार बंद करने का नोटिस जारी करने के बाद न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर लोग जमा हुए pic.twitter.com/aS8nOwa0mf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
कौन-कौन सी पाबंदियां लगाई गई हैं?
RBI ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर कई वित्तीय गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं:
- नया लोन देने पर पूरी तरह रोक
- कोई भी ग्राहक बैंक से पैसे नहीं निकाल सकता
- बैंक की संपत्ति को बेचा या गिरवी नहीं रखा जा सकता
- बैंक के वित्तीय लेन-देन पर कड़ी निगरानी
डिपॉजिटर्स को कितना नुकसान?
मार्च 2024 तक इस बैंक में 2436 करोड़ रुपए जमा थे। जमाकर्ताओं को राहत देने के लिए डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। यानी, यदि किसी ग्राहक के खाते में 5 लाख रुपये या उससे कम की राशि है, तो वह बीमा क्लेम कर सकता है।
ग्राहकों में जबरजस्त गुस्सा
मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की लाइन लगी है। ग्राहकों का कहना है कि अगर आरबीआई को बैंक पर कोई कार्रवाई करनी थी, तो पहले ग्राहकों को सूचित किया जाना चाहिए था। इस अचानक उठाए गए कदम से हजारों ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। ग्राहकों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बैंक में जमा उनके पैसों का क्या होगा? क्या उनके पैसे डूब जाएंगे? हालांकि, आरबीआई ने कुछ शर्तों के तहत ग्राहकों को सीमित धनराशि निकालने की अनुमति दी है, लेकिन ग्राहकों का कहना है कि यह राशि काफी नहीं है।
अब ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
- DICGC बीमा क्लेम के लिए आवेदन करें
- बैंक से संबंधित किसी भी सूचना के लिए RBI की वेबसाइट पर नजर रखें
- बैंक के अधिकारियों से संपर्क कर आगे की प्रक्रिया जानें
- किसी भी अफवाह से बचें और आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS