Logo
RG Kar rape-murder case:कोलकाता की सियालदह जिला और दायरा अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब मामले की सुनवाई 11 नवंबर से होगी।

RG Kar rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर को लेकर 4 नवंबर को कोलकाता की सियालदह जिला और दायरा अदालत में चार्ज पेश किया गया। केस में अब आगामी 11 नवंबर से न्यायिक प्रक्रिया शुरू होगी और उस दिन से हर रोज मामले पर सुनवाई होगी।

गत नौ अगस्त को हुई इस वीभत्स वारदात के 87 दिनों के अंदर चार्ज का गठन हुआ है। मुख्य आरोपी सिविक वालंटियर संजय राय को इस दिन बेहद कड़ी सुरक्षा में सियालदह कोर्ट में पेश किया गया। उसने न्यायाधीश के सामने खुद को फिर निर्दोष बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से उसे फंसाया गया है।


कैमरे के सामने लगाई गुहार
कोर्ट से बाहर निकलने पर भी संजय रॉय ने मीडिया से बात की। कैमरे के सामने चीख-चीखकर कहा कि उसने कुछ नहीं किया, उसे फंसाया गया है। उसने दावा किया कि वह निर्दोष है।

सीबीआई ने किया बड़ी साजिश का दावा
वहीं इस मामले में सीबीआई ने वारदात के पीछे बड़ी साजिश का दावा किया है। सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के थानेदार रहे अभिजीत मंडल की केस में संलिप्तता बताई है। सीबीआई ने पिछले महीने पहली चार्जशीट अदालत में जमा की थी। इसमें संजय राय के अलावा संदीप घोष और अभिजीत मंडल के नाम शामिल थे. 

संजय राय पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 64 व 66 के तहत आरोप तय किए गए हैं। संदीप घोष और अभिजीत मंडल पर सुबूतों को मिटाने के आरोप हैं। संदीप घोष आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में भी आरोपित है। उस घटना की भी सीबीआई जांच कर रही है।

मृतका के माता-पिता ने सुवेंदु से किया न्याय दिलाने का अनुरोध
मृत महिला डॉक्टर के माता-पिता ने भाजपा विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी से न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'आप अपनी बहन को न्याय दिलाने की व्यवस्था करें।' इस पर सुवेंदु ने कहा कि वे मृतका के माता-पिता के साथ और न्याय नहीं मिलने तक साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Agra News: आगरा में सेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग; पायलट ने कूद कर बचाई जान

5379487