Logo
S Jaishankar Lambasts Canada: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को कड़ा संदेश दिया, कहा- भारतीय राजनयिकों पर निगरानी और चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस देना बिल्कुल मंजूर नहीं।

 S Jaishankar Lambasts Canada: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों को शह देने पर दो टूक जवाब दिया। विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग (Penny Wong) के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा में हुई हालिया भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर जमकर फटकार लगाई। एस जयशंकर सख्त लहजे में कहा कि भारतीय डिप्लोमैट्स पर निगरानी रखना बिल्कुल नामंजूर है। जयशंकर ने कहा कि कनाडा बिना ठोस जानकारी के आरोप लगा रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव बढ़ रहा है। भारत ने कनाडा में हो रही इन गतिविधियों को गंभीरता से लिया है।

भारतीय राजनयिकों की निगरानी पर जताई आपत्ति
जयशंकर ने कहा कि कनाडा की सरकार हमारे राजनयिकों पर नजर रख रही है, जो कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन है। यह कदम दोनों देशों के बीच विश्वास को कमजोर कर सकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस देने से भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है। भारत किसी भी प्रकार के चरमपंथ का समर्थन नहीं करेगा।

पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा
एस जयशंकर ने बताया कि यह मुद्दा पहले भी कनाडाई अधिकारियों के सामने उठाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को भी इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई थी। भारत ने संगठित अपराध और चरमपंथी गतिविधियों को लेकर कनाडा को चेतावनी दी थी, लेकिन उस समय इसे नजरअंदाज किया गया। जयशंकर ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आएगी, भारत अपने कदम पीछे नहीं हटाएगा।

निज्जर हत्याकांड बना विवाद का कारण
हाल ही में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव और बढ़ गया। कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त को इस मामले में जांच के लिए नामित किया, लेकिन इसके जवाब में भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया। इसके अलावा, भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया। इस घटनाक्रम से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में ठंडक बढ़ गई है।

कनाडा ने लगाए गंभीर आरोप
कनाडाई अधिकारियों ने भारतीय एजेंटों पर खालिस्तानी समर्थकों को निशाना बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भारतीय एजेंटों पर हिंसा और हत्या की साजिश रचने के भी आरोप लगाए। कनाडा ने यहां तक कहा कि बिश्नोई गिरोह को भारतीय एजेंटों ने कनाडाई धरती पर सक्रिय किया। भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इसे बेबुनियाद बताया है।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी
इस विवाद के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने एयर इंडिया में उड़ान न भरने की धमकी दी थी। इस पर जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार ने एयर इंडिया और उसके यात्रियों के लिए किसी विशेष खतरे की जानकारी नहीं दी है। पन्नू की इस धमकी को भारत ने गंभीरता से लिया है और इसके खिलाफ कदम उठाने की बात कही है।

भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ा तनाव
इन तमाम घटनाओं से भारत-कनाडा के संबंधों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। जयशंकर ने कहा कि भारत की अखंडता और संप्रभुता पर किसी भी प्रकार की आंच आई तो भारत मजबूती से कदम उठाएगा। जयशंकर ने कनाडा को चेतावनी दी कि चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस देना खतरनाक हो सकता है। इससे कनाडा और भारत के बीच रिश्ते और बिगड़ सकते हैं।

5379487