संभल हिंसा: वकीलों की फौज के साथ सांसद जियाउर्रहमान बयान देने पहुंचे नखासा थाने; SIT करेगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के 'संभल हिंसा' मामले में बड़ा अपडेट है। SIT के बुलाने पर मंगलवार (8 अप्रैल) को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क बयान दर्ज कराने के लिए नखासा थाना पहुंचे।;

Update: 2025-04-08 06:45 GMT
Sambhal Violence
Sambhal Violence
  • whatsapp icon

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के 'संभल हिंसा' मामले में बड़ा अपडेट है। SIT ने मंगलवार (8 अप्रैल) को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पूछताछ के लिए बुलाया। सांसद जियाउर्रहमान बयान दर्ज कराने के लिए नखासा थाना पहुंचे। सांसद के साथ 12 वकील मौजूद हैं। बवाल की आशंका को देखते हुए शहर में पुलिस गश्त और सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

तबीयत ठीक नहीं फिर भी थाने जा रहा हूं 
थाने पहुंचने से पहले सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास रखता हूं। न्यायपालिका में मेरी आस्था है। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, मेरे डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है, लेकिन इसके बावजूद मैं थाने जा रहा हूं ताकि पुलिस प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं।

जानें पूरा मामला
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी। 25 नवंबर को सांसद बर्क के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। उन पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया था। हिंसा से दो दिन पहले 22 नवंबर को बर्क ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसके भीड़ भड़क गई थी। जांच अधिकारियों ने इस बयान को केस फाइल में शामिल किया है। इसी मामले में संभल SIT आज सांसद बर्क से पूछताछ कर रही है।  

800 लोगों को बनाया आरोपी 
हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत करीब 800 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली समेत 80 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन पर हिंसा की साजिश रचने और झूठा बयान देने के गंभीर आरोप लगे हैं। संभल पुलिस ने 26 मार्च को दिल्ली जाकर सांसद बर्क को नोटिस दिया था। सांसद को 8 अप्रैल को SIT के सामने पेश होने के लिए कहा था।  

Similar News