Security Breach In Loksabha: लोकसभा से बड़ी खबर है। संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में चूक हुई है। दो शख्स लोकसभा में गैलरी से कूदे और पीले रंग की गैस छोड़ने वाली कोई वस्तु फेंकी। इससे हड़कंप जैसी स्थिति बन गई। सुरक्षाकर्मी दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़े। बचने के लिए एक शख्स डेस्कों पर इधर-उधर भागता रहा, वहीं दूसरा शख्स गैलरी में रंगीन गैस छोड़ रहा था। दोनों आरोपियों को सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है। यह वाकया दोपहर 1.02 बजे का है। उस वक्त संसद की कार्यवाही चल रही थी। फिलहाल सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दो अन्य व्यक्तियों एक पुरुष और एक महिला को संसद के बाहर हिरासत में लिया गया। उनके पास भी रंगीन धुएं के डिब्बे थे। जिनमें विस्फोट हुआ और लाल और पीला धुआं निकला। इस पूरे प्रकरण में 6 लोग शामिल थे।
#WATCH | Delhi: Two protestors, a man and a woman have been detained by Police in front of Transport Bhawan who were protesting with colour smoke. The incident took place outside the Parliament: Delhi Police pic.twitter.com/EZAdULMliz
— ANI (@ANI) December 13, 2023
सामने आया CCTV
घटनाक्रम का CCTV सामने आया है। जिसमें नीले रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति पकड़े जाने से बचने के लिए डेस्क के ऊपर छलांग लगाता हुआ दिखाई दिया। जबकि दूसरा युवक गैलरी में गैस छिड़क रहा है। अचानक सांसद चीखने लगे। आवाज लगाई कि पकड़ो, उसे पकड़ो।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
ओम बिरला ने दिए जांच के आदेश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा में चूक मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था और धुएं के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्पेशल सेल उन लोगों से पूछताछ करने के लिए संसद के अंदर पहुंची, जिन्होंने लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपियों को विजिटिंग पास किसने दिया? उनसे क्या संबंध है?
#WATCH | Lok Sabha security breach | Lok Sabha speaker Om Birla says "A thorough investigation of the incident that took place during zero hour, is being done. Essential instructions have also been given to Delhi Police. In the primary investigation, it has been found that it was… pic.twitter.com/GPMPAoyeLk
— ANI (@ANI) December 13, 2023
कांग्रेस सांसद ने आरोपियों को पकड़ा
दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। दोनों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बता कि एक आरोपी के हाथ में कुछ था, जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था। मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंका। यह एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है।
पहले तो लगा कि कोई गिर गया है...
लोकसभा में स्पीकर की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कोई खामी है। जब पहला व्यक्ति नीचे आया तो हमें लगा कि वह गिर गया होगा, लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए। आरोपी ने अपना जूता खोलकर कुछ बाहर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद धुआं निकला। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर और जिम्मेदार लोग इस पर फैसला लेंगे। जब यह सब हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में पहुंचे।
#WATCH | Security breach in Lok Sabha | BJP MP Rajendra Agarwal, who was presiding over the Chair of Speaker, says "There is a loophole for sure. When the first person came down, we thought he might have fallen but when the second person started coming down, all of us became… pic.twitter.com/J8C9VmT1j2
— ANI (@ANI) December 13, 2023
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ। जब वे नीचे कूदे तो पीछे की बेंचें खाली थीं इसलिए वे पकड़े गए।
दानिश अली बोले- बीजेपी सांसद का मिला विजिटर पास
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने बताया कि झड़प के बाद एक विजिटर पास बरामद हुआ था और यह बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। चाहे कोई भी पास जारी करे, किसी भी आगंतुक को संसद के अंदर जाने से पहले पांच स्तरों की सुरक्षा से गुजरना होगा।
गैस हो सकती थी जहरीली
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उन्हें शुरू में लगा कि दर्शक दीर्घा से कोई नीचे गिर गया है। उन्होंने गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि दूसरे व्यक्ति के कूदने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि यह एक सुरक्षा उल्लंघन था। गैस जहरीली हो सकती थी।