Seema Haider: सीमा हैदर का क्या होगा, क्या उसे भी देश छोड़ कर पाकिस्तान जाना होगा?

Seema Haider: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। साथ ही, उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले के बाद अब सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना पड़ेगा?
क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान जाना होगा?
सीमा हैदर, नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और उत्तर प्रदेश के सचिन मीणा से शादी करके यहीं बस गई थीं। अब, वह चर्चा में हैं। उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि उनका मामला दूसरे पाकिस्तानी नागरिकों से अलग है। उन्होंने दावा किया कि सीमा के सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं और राष्ट्रपति के पास उनकी याचिका लंबित है।
'सीमा को पाकिस्तान से खतरा'
एपी सिंह ने बताया कि सीमा को पाकिस्तान समर्थित लोगों से जानलेवा धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा को यूपी कोर्ट से जमानत मिली हुई है और वह सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रही हैं।
पहले पति ने सीमा के पाकिस्तान भेजे जाने की मांग की
इस बीच, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि सीमा और उनके बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए। उन्होंने वकील एपी सिंह पर भी आरोप लगाया कि वह सीमा की "गलत तरीके से मदद" कर रहे हैं।
अब क्या होगा?
सरकार के नए आदेश के बाद अब देखना होगा कि क्या सीमा हैदर को भी देश छोड़ना पड़ेगा या फिर उन्हें मानवीय आधार पर छूट दी जाएगी। अगर उन्हें भारत छोड़ना पड़ा, तो उनके भारतीय पति और नवजात बच्ची का क्या होगा?
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS