Sharad Pawar thanks PM Modi: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बड़ी जीत के बाद एमवीए की पहली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी को थैंक यू कहा। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट भी मौजूद रहे।
शरद पवार ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने जहां भी प्रचार किया, रैलियां और रोड शो किए, हमने वहां पर जीत हासिल की। इसलिए मैं गठबंधन के पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। बता दें कि दो दिन पहले भी शरद पवार ने बीजेपी पर हमला बोला था। अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर कहा था कि अयोध्या के लोगों ने मंदिर की राजनीति करने वालों को सही जवाब दिया।
Mumbai | NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "Wherever the Prime Minister's roadshow and rally took place, we won. That is why I consider it my duty to thank the Prime Minister." pic.twitter.com/kkZygaTuY9
— ANI (@ANI) June 15, 2024
अजित पवार का नहीं होगा एमवीए में स्वागत: शरद पवार
शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या उनके भतीजे अजित पवार और उनके एनसीपी गुट के अन्य नेताओं का फिर से उनके पाले में स्वागत किया जाएगा, तो पवार ने स्पष्ट किया कि इसका कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि अजित पवार को वापस लाने के बारे में अब विचार भी नहीं किया जाएगा। बता दें कि बीते साल अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर दी थी। इसके बाद वह बीजेपी खेमे में शामिल हो गए थे। मौजूदा समय में एनसीपी का नाम और असली निशान अजित पवार के पास ही है।
लोकसभा में जीत बस एक शुरुआत
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा में जीत सिर्फ शुरुआत है, अंत नहीं। उन्होंने कहा कि एमवीए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी एक साथ लड़ेगा और जीतेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। उद्धव ने कहा कि राज्य ने दिखाया है कि भाजपा के अजेय होने का मिथक कितना खोखला है।
एमवीए का बार फिर जीतेगा: पृथ्वीराज चव्हाण
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया कि एमवीए एकजुट होकर एक बार फिर से जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन में कोई बड़ा भाई नहीं है, सभी समान हैं। सीट बंटवारे का फैसला प्रत्येक सीट की योग्यता के आधार पर लिया जाएगा।
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार अब एनडीए सरकार हो चुकी है और यह भी गारंटी नहीं है कि यह एनडीए सरकार कितने दिन चलेगी। उन्होंने कहा, "देश की जनता अब जाग चुकी है और मोदी पर भरोसा खो चुकी है। उद्धव ने आगे कहा कि भाजपा की हार उसके सहयोगियों की वजह से हुई है। मोदी को समझ लेना चाहिए कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, सिर्फ गुजरात के नहीं। मैं गुजरात के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सभी राज्यों को विकास करने का समान मौका मिलना चाहिए
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि भाजपा और शिंदे सरकार आरोप लगा रही है कि एमवीए ने भाजपा के बारे में यह झूठी कहानी फैलाई कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतती है तो संविधान बदल देगी, जिससे भाजपा की हार हुई। इसके जवाब में उद्धव ने कहा कि अगर भाजपा का दावा सही था, तो उन्होंने 400 पार का नारा क्यों दिया और संविधान बदलने की बात क्यों की?"
अब भगवान राम भाजपा मुक्त हो गए हैं: उद्धव
उद्धव ने कहा, "मोदी ने अच्छे दिन का क्या नारा दिया? ‘मंगलसूत्र छीनने’ जैसी बात क्यों की? क्या वे सच थे? सच तो यह है कि वे ईमानदार और सच्चे नहीं हैं। देश की जनता ने उनके झूठ को पहचान लिया है। मुझे गर्व है कि देश की जनता अब जाग गई है और जिन लोगों को मोदी पर भरोसा था, वे भी अब समझ चुके हैं। इस बार किसी तरह मोदी का प्रधानमंत्री पद बच गया। भाजपा ने जहां भी भगवान राम के नाम का दुरुपयोग करने की कोशिश की, वहां भी उसे नुकसान उठाना पड़ा है। अब भगवान राम भाजपा मुक्त हो गए हैं।'