'कांग्रेस में मेरा क्या रोल': शशि थरूर का राहुल गांधी के सामने फूटा दर्द; जानिए 'पार्टी नेतृत्व' ने क्यों किया दरकिनार

Shashi Tharoor Vs Rahul Gandhi, Why is Shashi Tharoor angry with Congress, know what he said
X
'कांग्रेस में मेरा क्या रोल': शशि थरूर का राहुल गांधी के सामने फूटा दर्द; जानिए 'पार्टी नेतृत्व' ने क्यों किया दरकिनार
कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनातनी चल रही है। सांसद थरूर पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। थरूर ने 18 फरवरी को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर असंतोष व्यक्त किया।

Tharoor Vs Congress: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी नेतृत्व के बीच तनातनी चल रही है। सांसद थरूर पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं। थरूर ने 18 फरवरी को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर असंतोष व्यक्त किया। थरूर ने राहुल गांधी से खुलकर पूछा-'कांग्रेस में मेरा क्या रोल है'। मुझे दरकिनार क्यों किया जा रहा है। संसद के महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में मुझे इग्नोर किया जा रहा है। थरूर ने राहुल से पूछा कि पार्टी में उनकी भूमिका के बारे में स्पष्ट रूप से बताएं। राहुल ने चर्चा के दौरान थरूर की किसी भी शिकायत या सुझाव पर ठोस आश्वासन देने से इनकार कर दिया।

जानिए थरूर से क्यों नाराज है कांग्रेस?
केरल के तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर पार्टी की आधिकारिक रुख से हटकर कई बयान दिए हैं। थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा की तारीफ की थी। थरूर ने कहा था कि PM मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के कुछ महत्वपूर्ण परिणाम देश के लोगों के लिए अच्छे हैं। मैं भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। शशि के केरल की एलडीएफ सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा करने वाले लेख ने कांग्रेस के अंदर असंतोष बढ़ा दिया। इस तरह के बयान और लेख के कारण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) शशि थरूर से नाराज है।

इसे भी पढ़ें: Bhopal to Delhi: शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया ने अलॉट की टूटी सीट; केंद्रीय मंत्री ने कहा-'यात्रियों के साथ धोखा है'

जानिए राहुल से क्या- क्या बोले थरूर
पार्टी नेतृत्व से चल रही तनातनी के बीच शशि थरूर ने 18 फरवरी को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। शशि ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें संसद के महत्वपूर्ण बहसों में बोलने का मौका नहीं मिलता। पार्टी में उन्हें इग्नोर किया जा रहा है। कांग्रेस में मेरा क्या रोल है। थरूर ने यह भी कहा कि वे पार्टी नेतृत्व को संभालने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उन्हें वह जिम्मेदारी नहीं दी जा रही। थरूर ने यह भी जानना चाहा कि क्या पार्टी चाहती है कि वे राज्य की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करें। राहुल गांधी ने थरूर की शिकायतों का कोई खास जवाब नहीं दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story