Sanjay Raut On Ayodhya Ram Janmabhoomi Temple Consecration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। समारोह की तैयारियां चल रही हैं। मेहमानों को निमंत्रण बांटे जा रहे हैं। लेकिन अभी तक शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को न्योता नहीं मिला है। पार्टी सांसद संजय राउत ने इशारों में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि वे (भाजपा) उन लोगों को कभी आमंत्रित नहीं करेंगे, जिन्होंने राम मंदिर के लिए योगदान दिया है।

शो खत्म होने के बाद जाएंगे अयोध्या
संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के लिए अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। वे ऐसे लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन लोगों को कभी आमंत्रित नहीं करेंगे, जिन्होंने राम मंदिर के लिए योगदान दिया है। 

सांसद राउत ने कहा कि हमें निमंत्रण नहीं मिला है, क्योंकि पूरे आंदोलन में बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना की प्रमुख भूमिका थी। हम इस समारोह को राष्ट्रीय त्योहार नहीं बनाना चाहते और न ही इसका राजनीतिकरण करना चाहते हैं। हम वहां रामलला का आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे, लेकिन ये पूरा शो खत्म होने के बाद जाएंगे।  

22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
उधर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह का काम पूरा हो चुका है। 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। उसी दिन भगवान राम गर्भगृह में विराजमान होंगे। 23 जनवरी से श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे। हालांकि मंदिर बनने में अभी दो साल का वक्त लगेगा। इस समारोह में साढ़े तीन हजार से ज्यादा वीवीआईपी को आमंत्रित किया गया है। 

एक दिन पहले सीएम योगी ने किया दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या का दौरा किया। उन्होंने राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर और भगवान राम के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। सीएम अयोध्या के कोतवाल हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी ने एयरपोर्ट का भी जायजा लिया।