Logo
Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। पिकनिक मनाकर वापस घर लौट रहे युवकों की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद दो घंटे तक हाईवे जाम रहा।

चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी में कदयानल्लूर के पास सिंगिलिपट्टी गांव में रविवार को कार और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में छह दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार में सवार सभी छह युवक, तेनकासी के पास पुलियानकुडी गांव के मूल निवासी थे और छुट्टियों में घूमने और कोरटालम झरने में स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे। दुर्घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई।

कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला पाए 
जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस और अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद व्यस्त तेनकासी-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहन को मौके से हटाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

स्वामी मंदिर महोत्सव में शामिल हुए, फिर घूमने चले गए 
पुलिस के मुताबिक, तेनकासी जिले के पुलियांगुडी के भगवती अम्मन मंदिर स्ट्रीट क्षेत्र से कार्तिक, वेल मनोज, सुब्रमणि, मनोकरन और बोथिराज सहित छह लोग शनिवार को पुलियांगुडी में बालासुब्रमण्यम स्वामी मंदिर महोत्सव में शामिल हुए थे। रविवार को कोर्टलम झरने घूमने गए। पिकनिक मनाने के बाद कोरटालम से अपने घर नगर पुलियानगुडी लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।  

कार चलाते समय ड्राइवर को आई नींद तो हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि  पुन्नैयापुरम और सिंगिलिपट्टी के बीच पुलियानगुडी के पास गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर को नींद आ गई। कार अचानक अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। कार ट्रक के नीचे जाकर फंस गई। कई फीट तक घिसटती चली गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस पहुंची। सभी मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

5379487