Logo
AP CM oath Ceremony: तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति और सिने जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं।

AP CM oath Ceremony: आंध्र प्रदेश में नई एडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को राजधानी अमरावती में हुआ। टीडीपी अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ नारा लोकेश और अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए के सहयोगी दलों के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री अमरावती पहुंचे। मंच पर एक्टर रजनीकांत, जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के भाई एक्टर चिरंजीवी भी मौजूद रहे।

तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला दौरा 
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच पर दिल को छू जाने वाले कई मूवमेंट्स देखने को मिले। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां एनडीए के सहयोगी दलों और अभिनेताओं के साथ वे काफी गर्मजोशी से मिले। 

पीएम मोदी ने चिरंजीवी और पवन को गले लगाया 
न्यूज एजेंसी एएनआई ने शपथ समारोह का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें अभिनेता और पद्म विभूषण अवॉर्डी कोनिडेला चिरंजीवी बड़े ही दोस्ताना अंदाज में पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें फोटो सेशन के लिए मंच के सामने की ओर लाते दिखे। इस दौरान दोनों भाइयों (चिरंजीवी और पवन कल्याण) ने नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़कर फोटो खिंचवाई और पीएम मोदी ने दोनों को एक साथ गले लगा लिया। इस दौरान दोनों भाई काफी खुश नजर आए।

प्रधानमंत्री से गर्मजोशी के साथ मिले रजनीकांत
एनडीए सरकार के शपथ समारोह में थलाईवा रजनीकांत, साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर रामचरण, अभिनेता-राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान रजनीकांत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। इसके अलावा मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों और टीडीपी नेताओं से मुलाकात की।

(ये भी पढ़ें... चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, ये बने मंत्री)

अमरावती में साउथ फिल्मी सितारों का जमघट
शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई जाने माने सितारों ने शिरकत की। मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण, थलाईवा रजनीकांत, पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन, मोहन बाबू, अभिनेता-राजनेता नंदमुरी बालकृष्ण और सीएम चंद्रबाबू नायडू के भतीजे और जूनियर एनटीआर अमरावती पहुंचे।

एनडीए दलों के ये नेता शपथ ग्रहण में पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक हुए।

jindal steel jindal logo
5379487