Sunjwan Army Camp Attack:जम्मू कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास आज सुबह करीब 11 बजे आतंकवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया। घटना सुंजवान कैंप के संतरी पोस्ट पर हुई, जो 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड के अंतर्गत आता है। फायरिंग के तुरंत बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू
घटना के तुरंत बाद सेना ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन(Search Operation) शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादी सुंजवान आर्मी कैंप के पास देखे गए थे। यह कैंप जम्मू दरबार के करीब स्थित है। इस हमले के बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
Jammu and Kashmir: A gunshot was heard at the Sunjwan Army Base Camp in Jammu, prompting a large-scale search operation by security forces led by SP South Ajay Sharma in response to a suspected terrorist attack pic.twitter.com/q5p8XTBFCc
— IANS (@ians_india) September 2, 2024
स्थानीय नागरिकों को दी गई चेतावनी
हमले के बाद से सुंजवान कैंप और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। सेना और पुलिस बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और सुरक्षा बल हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं।
अभी तक किसी आतंकी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन अभी तक किसी आतंकवादी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सेना और पुलिस की टीमें इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चला रही हैं। इस हमले के पीछे के मकसद और आतंकियों की संख्या का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
सुंजवान कैंप के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई
सेना के सीनियर अफसरों ने कहा है कि ऑपरेशन को पूरी सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। जल्द ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस सुरक्षा के मद्देनजर सुंजवान कैंप और आस-पास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि वह अगर किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो इसकी तुरंत जानकारी दें।