सूरत में 5 मंजिला बिल्डिंग ढही,15 से ज्यादा घायल: कुछ लोगों को मलबे में दबे होने की आशंका, बचाव कार्य में जुटा रेस्क्यू दल 

Surat Building Collapse: गुजरात में लगातार बारिश से परेशानी बढ़ गई है। शनिवार (6 जुलाई को) शाम सूरत के सचिन पाली इलाके में 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update:2024-07-06 18:05 IST
सूरत के सचिन पाली इलाके में बहुमंजिला इमारत गिरी।Surat Building Collapse
  • whatsapp icon

Surat Building Collaps: गुजरात के सूरत में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। सचिन पाली इलाके में लगातार बारिश से 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। शुरुआती दौर में 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कुछ लोगों के मलबे में होने की आशंका है। 

वीडियो देखें...

सूरत में जो बिल्डिंग गिरी है। उस काफी पुरानी व जर्जर बताई जा रही है। इमारत के गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश बताया गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और रेस्क्यू दल मलबा हटाने में जुटा हुआ है। 

नगर निगम प्रशासन ने नहीं कराया डिस्पोज्ड 
सूरत के सचिन पाली इलाके में जो बिल्डिंग गिरी है, उसमें 15 से 20 लोग ही रहते थे। इमारत काफी जर्जर हो गई थी, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने उसे जर्जर घोषित कर उसे डिस्पोज्ड नहीं कराया। जिस कारण यह हादसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत में ऐसी तमाम बिल्डिंग हैं, जो अपनी औषत आयु पूरी कर चुकी हैं, इसके बावजूद लोग उनमें रहते हैं। 

Surat Building Collaps

दिल्ली के हर्ष विहार में भी हुई थी ऐसी घटना 
पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसा ही घटना हो गया था, जिससे छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में हुई घटना के वक्त बच्चा छत पर खेल रहा था। इसलिए उसे ही ज्यादा चोंट आई थी। परिजन तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। 

Similar News