Suvendu Adhikari on Delhi Election Win: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की है। दिल्ली फतह करने के बाद अब बीजेपी बंगाल में भी जीत का ध्वज फहराने की तैयारियों में जुट गई है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि बंगाल में 2026 में बीजेपी की सरकार बनेगी। सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद दावा किया कि जिस तरह दिल्ली में ‘AAP-da' खत्म हुई है, वैसे ही 2026 में ममता बनर्जी की सरकार को जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी। अधिकारी के इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति गरमा गई है। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश 'हाई' हो गया है।
जनता टीएमसी को भी सत्ता से बेदखल करेगी
सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, दिल्ली की जीत हमारी है, अब 2026 में बंगाल की बारी है। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है। अब बंगाल की जनता भी टीएमसी को सत्ता से बेदखल करेगी। अधिकारी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जीत को पूरे देश में दोहराने के लिए तैयार है। अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और गुंडागर्दी से जनता परेशान है और बदलाव चाहती है।
बंगाल में जमीनी पकड़ मजबूत कर रही बीजेपी
बीजेपी अब बंगाल में जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गई है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे और टीएमसी के कुशासन की पोल खोलेंगे। बीजेपी दिल्ली की जीत को बंगाल में एक नए संकल्प के रूप में देख रही है। अधिकारी ने कहा कि पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी की लहर चल रही है और 2026 में ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।
दिल्ली की हार से तिलमिलाई टीएमसी, चुप्पी साधी
दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार से तृणमूल कांग्रेस भी सकते में है। टीएमसी ने चुनावों के दौरान AAP का खुलकर समर्थन किया था, लेकिन नतीजों के बाद उसने चुप्पी साध ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस हार को लेकर सार्वजनिक बयान देने से बच रहे हैं। हालांकि, एक अनाम टीएमसी नेता ने कहा कि यह नतीजे विपक्षी गठबंधन के लिए चिंता का विषय हैं और उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है।
दिल्ली में बंगाली समुदाय का बीजेपी को समर्थन
सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद बंगाली बहुल इलाकों में प्रचार किया और वहां के लोग टीएमसी और आम आदमी पार्टी से नाखुश थे। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत यह दिखाती है कि जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल के लोग अब बीजेपी को एक नए विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
बीजेपी की दिल्ली जीत से बंगाल इकाई को मिली ताकत
बीजेपी की दिल्ली जीत से पश्चिम बंगाल इकाई को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला है। पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली की जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और वे 2026 के चुनाव के लिए पहले से ज्यादा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में भी लोग भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ हैं और दिल्ली की तरह ही बदलाव की लहर बंगाल में भी चलेगी। बीजेपी इस जीत को अपने पक्ष में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है।
टीएमसी खेमे में हलचल तेज
बीजेपी के आक्रामक रुख से टीएमसी खेमे में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे बंगाल की राजनीति को भी प्रभावित कर सकते हैं। बीजेपी बंगाल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दिल्ली मॉडल को अपनाने की कोशिश कर रही है। वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी इस चुनौती से कैसे निपटेगी, यह देखने वाली बात होगी। 2026 का चुनाव बंगाल की राजनीति के लिए बेहद अहम होने वाला है।