Swati Maliwal FIR Copy: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी और पिटाई का मामला सुर्खियों में है। मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। बिभव फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें एक्टिव हैं।
स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार, 17 मई को तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। इससे पहले गुरुवार की रात उनका AIIM में मेडिकल कराया गया। दिल्ली पुलिस अब केजरीवाल के हाउस के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल सकती है।
स्वाति मालीवाल ने 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाउस में क्या-क्या हुआ, इसका पूरा विवरण अपनी शिकायत में लिखा है। शिकायत के आधार पर बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। स्वाति ने सिर्फ बिभव को आरोपी बनाया है। बिभव कुमार ने राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार, यानी आज तलब किया है।
पढ़िए स्वाति मालीवाल ने पुलिस को क्या बताया?
सीएम हाउस का वीडियो आया सामने
13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जो कुछ हुआ, उसका एक वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास के कर्मचारियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पहले ही पुलिस को बुला लिया है और वह तभी निकलेगी जब पुलिस आएगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर तुमने मुझे छुआ तो तुम्हारी भी नौकरी खा जाऊंगी।
अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर का वीडियो सामने आया है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल से लोग रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
स्वाति मालीवाल किसी को कहती है- ये गंजा साला. pic.twitter.com/2RaNa1gIrC
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 52 सेकेंड का यह वीडियो किसने बनाया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। स्वाति मालीवाल ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वीडियो से संदर्भ से बाहर है। सीसीटीवी फुटेज की जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। भगवान देख रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी
स्वाति मालीवाल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचता है कि वह यह अपराध करके खुद को बचा सकता है। किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। जिस स्तर तक गिर सकते हो गिर जाओ, भगवान सब देख रहा है। एक दिन सबकी सच्चाई दुनिया के सामने आ जाएगी।