नई दिल्ली/हैदराबाद. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। गुरुवार दोपहर 3 बजे तक करीब 52 फीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, उनके बेटे केटी रामा राव, कांग्रेस अध्यक्ष के रेवांत रेड्डी और भाजपा लोकसभा सांसद बंडी संजय कुमार व डी अरविंद समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सत्तारुढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मुखिया केसीआर तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं। शाम 6.30 बजे मतदान खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे। विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 2.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। तेलंगाना में कुल 3.26 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 263 पुरुष और 1 करोड़ 63 लाख 02 हजार 261 महिलाएं हैं। तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान की गई है।
केसीआर ने मेढक में डाला वोट
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पत्नी शोभा राव के साथ मेढक जिले के सिद्धीपेट स्थित चिंतामदाका में वोट डाला। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में मतदान के बाद कहा कि मैं यहां 1983 से वोट डालने आ रहा हूं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबको वोट करना चाहिए। उधर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओबैसी ने हैदराबाद में मताधिकार का प्रयोग किया।
2018 में बीआरएस को मिले थे 47% से ज्यादा वोट
पिछले चुनाव में केसीआर की पार्टी बीआरएस (तब तेलंगाना राष्ट्र समिति) ने 119 में से 88 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी। बीआरएस को 2018 के इस चुनाव में 47.4 फीसदी मत मिले थे। वहीं, कांग्रेस 19 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही थी।
सेलेब्स ने डाला वोट
एक्टर जूनियर एनटीआर अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद के एक स्कूल में बने बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अभिनेता चिरंजीवी और नागार्जुन ने भी परिवार के साथ हैदराबाद में वोट डाला।
वहीं, पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के जुबली हिल्स के मतदान केंद्र पर पहुंचे और लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। एक्टर श्रीकांत, राणा दग्गुबाती ने भी हैदराबाद में मताधिकार का प्रयोग किया।
एक्टर विजय देवरकोंडा ने जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने राज्य की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की।
तेलुगु अभिनेता जगपति बाबू ने हैदराबाद के फिल्म नगर कल्चर सेंटर में बने बूथ पर मतदान किया।