Telangana Executive Engineer Arrested: तेलंगाना के जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी एक कार्यकारी अभियंता को 84,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अनुसार, गिरफ्तारी एक व्यक्ति की शिकायत के बाद हुई। जिसने इंजीनियर के. जग ज्योति पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। एसीबी ने शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया और इंजीनियर को रिश्वत की रकम के साथ सोमवार को पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद इंजीनियर के. जगा ज्योति का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अफसरों के सामने फूट-फूटकर रो रही हैं। उनकी मेज पर रुपए रखे हैं।
फिनोलफथेलिन टेस्ट आया पॉजिटिव
एसीबी ने शिकायकर्ता को रिश्वत की रकम लेकर के जग ज्योति के पास भेजा था। रुपयों पर केमकिल लगा दिया गया, जो इंजीनियर के हाथों पर लग गया। एसीबी ने फिनोलफथेलिन परीक्षण कराया, जिसमें उनके दाहिने हाथ की उंगलियों का परीक्षण सकारात्मक आया।
Watch Video...
84 हजार रुपए कब्जे से बरामद
एसीबी ने कहा कि के जग ज्योति ने सरकारी लाभ देने के लिए अपने पद का अनुचित उपयोग किया और उन्होंने रिश्वत मांगी। गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से रिश्वत की 84,000 रुपये की रकम बरामद कर ली गई। कार्यकारी अभियंता अब हिरासत में है और उसे हैदराबाद की एक अदालत में पेश किया जाएगा।