तेलंगाना के जैनूर में कर्फ्यू : दुष्कर्म की कोशिश के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा, पथराव और आगजनी के बाद इंटरनेट बंद

Telangana curfew
X
Telangana curfew
Telangana curfew: तेलंगाना के जैनूर में आदिवासी महिला पर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के खिलाफ शुरू प्रदर्शन के बाद दो समुदायों में हिंसा भड़की। आगजनी और पथराव के बाद पुलिस ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर कर्फ्यू लगाया।

Telangana curfew: तेलंगाना के जैनूर में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश के मामले लेकर बुधवार को भारी बवाल हुआ। इस घटना के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। कुछ ही घंटों में यह विरोध प्रदर्शन सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के समुदाय से जुड़े धार्मिक स्थल पर पथराव किया। दुकानों को आग के हवाले कर दिया।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इलाके में फिलहाल कर्फ्यू लागू है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और हालात को करने की कोशिशें जारी हैं। बुधवार (4 सितंबर) को सुबह शुरू हुआ यह प्रदर्शन दोपहर तक हिंसक हो गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता और आरोपी अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं।
ये भी पढें: Bulldozer Action: हैदराबाद में सुपरस्टार नागार्जुन के N-कन्वेंशन सेंटर पर प्रशासन का एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

धार्मिक स्थल पर पथराव और दुकानें जलाई
करीब 2 हजार आदिवासियों ने आरोपी के समुदाय के लोगों पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थल पर पथराव किया और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया। विरोध में आरोपी के समुदाय के लोगों ने भी आगजनी और पथराव का सहारा लिया। हिंसा को देखते हुए पुलिस ने जैनूर कस्बे में धारा 163 के तहत कर्फ्यू लगा दिया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दीं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया।
ये भी पढें: हैदराबाद पर अब केवल तेलंगाना का हक: आंध्र प्रदेश की नई राजधानी की खोज शुरू, जानें क्या है 2 राज्यों के बीच 'कैपिटल डिस्प्यूट'

पुलिस कार्रवाई के बाद शांत हुआ माहौल
पुलिस ने इंटरनेट बंद करने और कर्फ्यू लगाने के बाद दोनों समुदायों के बड़े-बुजुर्गों से बातचीत की। बुजुर्गों ने अपने-अपने समुदाय के लोगाें से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है। हिंसा की जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। यह टीम अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
ये भी पढें:

चार दिन पहले हुई थी दुष्कर्म की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, 31 अगस्त को एक ऑटो चालक ने 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके चेहरे और सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की। महिला के बेहोश होने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने महिला को तुरंत जैनूर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हैदराबाद रेफर किया गया। महिला ने होश में आने के बाद बयान दर्ज कराया। इसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढें: Nursing Trainee Rape: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग स्टूडेंट से दुष्कर्म, ऑटो चालक ने झांसा देकर पिलाई थी नशीली ड्रिंक्स

केंद्रीय मंत्री ने सख्त एक्शन की मांग की
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री संजय कुमार बंडी ने कहा, "आदिवासी महिला पर इस निर्मम हमले से मैं बेहद दुखी हूं। मैंने पीड़िता के परिवार से बात कर मदद का आश्वासन दिया है। मैंने तेलंगाना डीजीपी से अपराधियों और हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हमारी महिलाओं की सुरक्षा और समुदायों में शांति सर्वोपरि है।"

मामले पर ओवैसी और राजा सिंह के बयान
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैंने तेलंगाना डीजीपी से जैनूर में सांप्रदायिक अशांति की घटनाओं पर बात की है। डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि हालात पर नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।" वहीं, बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "तेलंगाना में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की कोशिश पर ओवैसी चुप क्यों हैं?"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story