Logo
Mahant Nritya Gopal Das: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास के मौत की खबर पूरी तरह से झूठी है। महंत नृत्य गोपाल के मीड‍िया प्रभारी शरद शर्मा ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को वीड‍ियो जारी कर उनके मौत की खबर को अफवाह बताया है।

Mahant Nritya Gopal Das: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास के मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जो पूरी तरह से झूठी है। महंत नृत्य गोपाल दास के मीड‍िया प्रभारी शरद शर्मा ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को एक वीड‍ियो जारी कर उनके मौत की खबर को अफवाह बताया है। 

शरद शर्मा ने कहा कि महंत नृत्‍य गोपाल दास के स्वास्थ्य में सुधार है। वह पिछले पांच दिनों से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। महंत नृत्य गोपाल दास को बीते दिनों खराब स्वास्थ्य के कारण लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्वस्थ होने के बाद ही वह अयोध्या के लिए रवाना हो गए। उनके स्वास्थ्य को लेकर महंत कमल नयन दास ने भी स्पष्टीकरण दिया है।

यूरिनरी इन्फेक्शन की समस्या के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंत नृत्य गोपाल दास को यूरिनरी और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के कारण मेदांता के आईसीयू में भर्ती किया गया था। काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी। इसी बीच अचानक सोशल मीडिया में उनके निधन की खबरे चलने से चारो ओर हड़कंप मच गया। जहां एक ओर लोग दुःख व्यक्त कर रहे थे, वहीं महंत के मीडिया प्रभारी के बयान के बाद लोगों के बीच चल रहा भ्रम दूर हो गया है। 

यह भी पढ़ें : बिहार: भागलपुर में बम धमाके में 7 बच्चे झुलसे; तीन की हालत नाजुक, 1 KM दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज 

5379487