Logo

Kalyan Banerjee-Mahua Moitra controversy: भाजपा ने मंगलवार (8 अप्रैल) को एक बड़ा खुलासा करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो वरिष्ठ सांसदों महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच चुनाव आयोग कार्यालय में हुई तीखी बहस का वीडियो जारी किया है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया कि यह घटना 4 अप्रैल को हुई थी जब TMC के नेता चुनाव आयोग में ज्ञापन देने पहुंचे थे।

अमित मालवीय ने एक चैट स्क्रीनशॉट्स भी शेयर की
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी आपस में जोर-जोर से बहस कर रहे हैं। मालवीय ने TMC के 'AITC MP 2024' व्हाट्सएप ग्रुप की चैट स्क्रीनशॉट्स भी शेयर की हैं जिसमें बनर्जी ने एक "वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी" का जिक्र किया है। इस पर कीर्ति आजाद ने जवाब देते हुए बनर्जी को "शराब के नशे में बच्चों जैसा बर्ताव करने" का आरोप लगाया।

क्यों हुआ विवाद?
TMC के सूत्रों ने बताया कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब राज्यसभा सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कल्याण बनर्जी को चुनाव आयोग से मिलने जा रहे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के हस्ताक्षर इकट्ठा करने का जिम्मा सौंपा था। बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट में व्यस्तता के चलते यह काम अपने सचिव को सौंप दिया, लेकिन बाद में खुद चुनाव आयोग पहुंच गए।

मोइत्रा ने बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही बनर्जी चुनाव आयोग पहुंचे, महुआ मोइत्रा ने उनसे पूछा कि उनके हस्ताक्षर क्यों नहीं लिए गए। इस पर बनर्जी ने जवाब दिया कि मोइत्रा का नाम मूल सूची में शामिल ही नहीं था। इसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ी कि मोइत्रा ने वहां मौजूद BSF के जवानों से बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग तक कर डाली।

घटना की जानकारी मिलते ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत करवाया। सूत्रों का कहना है कि महुआ मोइत्रा को पार्टी की ओर से सख्त चेतावनी दी गई है और उन्हें इस तरह के व्यवहार से बचने को कहा गया है। हालांकि, अभी तक TMC की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।