Today's Headlines, 02 January 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिनों के लिए तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर जाएंगे। दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। शीतलहरी का भी असर है। देश-दुनिया की खबरों को एक क्लिक में पढ़ें...
जापान में भूकंप और सुनामी से 6 की मौत
जापान में नए साल 2024 के पहले दिन प्रकृति का कहर टूटा। 7.6 की तीव्रता से आए भूकंप ने पूरे जापान को हिला दिया। सुनामी भी आए। तत्काल प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा। फिलहाल 6 लोगों की मौत हुई है। राहत बचाव का काम जारी है।
At least six people have been reported dead in Ishikawa Prefecture on the Sea of Japan after a magnitude 7.6 earthquake struck the region on Monday, reports Japan's NHK News
— ANI (@ANI) January 2, 2024
ट्रक ड्राइवरों का विरोध प्रदर्शन जारी
हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। इससे सब्जियों और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है। ईंधन की कमी के डर से लोग पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: People crowd up fuel pumps to fill up their vehicle tanks fearing a shortage of fuel as truck drivers protest against the hit-and-run law. pic.twitter.com/BA8r5aBYWt
— ANI (@ANI) January 1, 2024
पीएम तमिलनाडु के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली दौरे पर रहेंगे। वह भारतीदासन यूनिवर्सिटी के 38वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi will visit Tamil Nadu and Lakshadweep on 2nd & 3rd January 2024.
— ANI (@ANI) January 1, 2024
On 2nd January, 2024, Prime Minister will reach Tiruchirappalli, Tamil Nadu. He will be the Chief Guest at the 38th Convocation Ceremony of Bharathidasan University, Tiruchirappalli.… pic.twitter.com/tY1OlHkrWC
जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्षों की बुलाई बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को अयोध्या में सभी प्रदेश अध्यक्षों और अन्य नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और उससे पहले राम मंदिर पर संघ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में अमित शाह भी रहेंगे।
In view of improved AQI, Commission for Air Quality Management (CAQM) revokes the GRAP-III with immediate effect from Delhi-NCR. Actions under Stage-I and Stage-II of the GRAP shall however remain invoked and be implemented: CAQM
— ANI (@ANI) January 1, 2024
The ban on BS III petrol and BS IV diesel… pic.twitter.com/iqmFsrlmR8
दिल्ली में बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों पर से हटी पाबंदी
दिल्ली सरकार ने बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों पर से पाबंदी हटा ली है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास की वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के बाद एक जनवरी को बैठक की।