Weather Today: बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन से जम्मू कश्मीर में रास्ते बंद, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में भी मौसम ने बदला रुख 

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में शुक्रवार (28 फरवरी) को बारिश और बर्फबारी से लोग परेशान है। भूस्खलन के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।  ;

Update:2025-02-28 10:12 IST
Weather Today: बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन से जम्मू कश्मीर में रास्ते बंद, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में भी मौसम ने बदला रुख।Today Weather Updates snowfall and landslides in Jammu Kashmir Himachal Punjab Delhi
  • whatsapp icon

Today Weather Updates: उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में लगातार बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। काजीगुंड बनिहाल सहित कुछ इलाकों में भूस्खलन के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोकना पड़ा। आईएमडी ने दोपहर से मौसम सुहाना की संभावना जताई है। 

पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, एमपी और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। 

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दूसरे दिन भी झमाझम बरसेंगे बादल, 1 और 2 मार्च को लेकर मौसम विभाग ने दी जानकारी

हिमाचल के 4 जिलों में बारिश और बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हैं। भूस्खलन और मिट्टी के धंसने से नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच का इलाका अवरुद्ध कर दिया गया है। आईएमडी ने 26 से 28 फरवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और मंडी जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें: सुबह से बादलों का जमावड़ा, IMD ने जताई बारिश की आशंका, जानें अगले एक सप्ताह का मौसम का हाल

दिल्ली में दिनभर बारिश की संभावना 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। हाल ही में फरवरी की 74 साल में सबसे गर्म रात का रिकॉर्ड बना है।आईएमडी ने दिन भर बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।

Similar News