Train Cancel: गुजरात में भारी बारिश की वजह से 12 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट

Train passing through Ambala.
X
अंबाला से गुजरती ट्रेन।
भारी बारिश की वजह से गुजरात और राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जबकि 7 ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है।

Train Cancel: गुजरात इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है। मंगलवार को बारिश की वजह से राजस्थान से आने-जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। जबकि 7 ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी है।

यह ट्रेनें की गई रद्द
1. बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय (22949) दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी।
2. दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस (22950) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
3. ओखा-नाथद्वारा (19575) दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी।
4. नाथद्वारा-ओखा (19576) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
5. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस (12980) दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी।
6. जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस (12479) दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
7. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस (04711) दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी।
8. दादर-लालगढ (14708) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
9. बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर (09724) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
10. बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर (12979) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
11. बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर (12480) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।
12. बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर (04712) दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट
1. अजमेर-सोलापुर स्पेशल (09627) अजमेर से 28 अगस्त 2024 को चली है, जिसका परिवर्तित मार्ग नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव-मनमांड-दौंड़ के रूट से संचालित किया जाएगा।
2. लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल (07054) जो लालगढ़ से 27 अगस्त 2024 को चली है, जिसका परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला रहेगा।
3. बीकानेर-यशवन्तपुर (16588) ट्रेन बीकानेर से 27 अगस्त 2024 को चली है, जिसका परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे रहेगा।
4. जोधपुर-बेंगलुरु (16533) ट्रेन जोधपुर से 27 अगस्त 2024 को चली है, जो परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड से होकर चलेगी।
5. पुणे-बीकानेर (20476) पुणे से 27 अगस्त 2024 को चली है, जिसका परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ रहेगा।
6. दादर-भगत की कोठी (20484) जो दादर से 27 अगस्त 2024 को चली है, इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ रहेगा।
7. बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर (14702) जोधपुर से 27 अगस्त 2024 को चली है, जिसका परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ रहेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द
1. दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस (12215) 27 अगस्त 2024 को दिल्ली सराय से चलने वाली ट्रेन गोधरा तक जाएगी। यह ट्रेन गोधरा-बान्द्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
2. श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस(14701) 27 अगस्त 2024 को श्रीगंगानगर से चली है, जो अजमेर तक जाएगी। यह ट्रेन अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
3. बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय (12216) 28 अगस्त 2024 को बान्द्रा टर्मिनस की जगह पर गोधरा से चलेगी। यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story