राहुल गांधी पर 'गद्दार' और 'सोरोस लिंक' टिप्पणी: कांग्रेस ने 2 बीजेपी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया

Traitor Remark at Rahul Gandhi
X
Traitor Remark at Rahul Gandhi
BJP vs Congress: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रे सांसद राहुल गांधी को 'आला दर्जे का गद्दार' करार दिया था।

BJP vs Congress: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को 2 बीजेपी सांसदों निशिकांत दुबे और संबित पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी को 'सबसे बड़े गद्दार' कहते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस और अमेरिकी एजेंसियों के बीच एक खतरनाक साजिश चल रही है। यह एक ऐसा त्रिकोण है, जिसका मकसद भारत को अस्थिर करना है।

प्रश्नकाल स्थगित करना साजिश का हिस्सा: कांग्रेस
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने न्यूज एसेंजी ANI से कहा- 'हमने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और संबित पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव ​​​​​​​ पेश किया है। आज हम स्पीकर से इस पर निर्णय चाहते थे, लेकिन प्रश्नकाल स्थगित कर दिया गया। यह एक साजिश का हिस्सा है कि संसद को चलने न दिया जाए। बीजेपी अडाणी मुद्दे पर डर रही है और चर्चा से भाग रही है।'

कांग्रेस का आरोप- सरकार के दबाव में हैं स्पीकर
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा- 'हम देख रहे हैं कि सरकार विपक्ष की हर कोशिश को कुचलने का प्रयास कर रही है। गुरुवार को एक बीजेपी सांसद ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की। हमने इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। लेकिन जिस सदस्य ने ऐसी टिप्पणी की, उन्हें संसद में फिर से बोलने दिया गया। यह दिखाता है कि स्पीकर सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।'

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा था?
शून्यकाल के दौरान गुरुवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका जाकर मुश्फिकुल फजल से मिले, जो बांग्लादेश के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने उन नेताओं से भी मुलाकात की, जो कश्मीर को अलग करना और खालिस्तान बनाना चाहते हैं।' दुबे ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में सलिल शेट्टी के रोल पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इस यात्रा को विदेशी फंडिंग मिली थी। दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राहुल पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश के आरोप मढ़े थे।

'अडाणी विवाद से ध्यान भटकाने की साजिश'
कांग्रेस ने इन टिप्पणियों को संसदीय मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए इसे अडाणी विवाद से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 'मोदी-अडाणी भाई-भाई' लिखे मास्क पहनकर संविधान की प्रति के साथ प्रदर्शन किया और कहा कि अडाणी से जुड़े सवालों से बीजेपी बच नहीं सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story