Logo
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। बावजूद इसके आतंकियों का हौंसला पस्त होने का नाम नहीं ले रहा है। आज उधमपुर में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

Encounter in Udhampur: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार कड़े कदम उठा रही है। पीएम मोदी की सरकार ने एक तरफ पाक के खिलाफ डेमोक्रेटिक स्ट्राइक छेड़ दी है, वहीं सेना को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंधु जल समझौता भी तोड़ दिया है। इस कड़े प्रहार के बीच आतंकियों का हौंसला दम तोड़ता नजर नहीं आ रहा है। कश्मीर के ही उधमपुर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है। 

जम्मू स्थित सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि उधमपुर जिले के वसंतगढ़ में आतंकियों के छिपे रहने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान डुडू इलाके में अचानक आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हुआ। बेहतर चिकित्सका प्रयासों के बावजूद वो शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।

हवलदार झंटू अली शेख की शहादत को भूलाया नहीं जा सकता
इस एनकाउंटर में 6 Para SF के बहादुर जवान हवलदार झंटू अली शेख शहीद हुए हैं। सेना ने उनकी शहादत को सलाम किया है। कहा है कि उन्होंने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में हवलदार झंटू अली शेख ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनके अदम्य साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। 

Hav Jhantu Ali Shaikh
शहीद हवलदार झंटू अली शेख। स्रोत- सेना की व्हाइट नाइट कोर

जम्मू कश्मीर में 24 घंटे में तीसरा एनकाउंटर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह तीसरा एनकाउंटर चल रहा है। इससे पहले बांदीपोरा में लश्कर ए तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर को अरेस्ट किया था। इसके अलावा बांदीपोरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार नामक व्यक्तियों को भारी गोला हथियार के साथ पकड़ा था। इनके पास से चीनी हैंड ग्रेनेड और अत्याधुनिक हथियार बरामद किए।

बांदीपोरा पुलिस ने सदुनारा अजास में नाकाबंदी के दौरान रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा है। इनके पास से एक हैंड ग्रेनेड, एक मैगजीन और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद हुए हैं। इसके अलावा, बांदीपोरा पुलिस ने F-Coy 3rd BN-CRPF और 13 RR AJAS कैंप के साथ मिलकर सदुनारा अजास में नाकाबंदी किया। जांच के दौरान पुलिस ने रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा। उनके पास से हैंड ग्रेनेड 01, 7.62 एमएम मैगजीन 01 और 7.62 एमएम के 30 राउंड बरामद किए गए।

5379487