Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन NDA 295 सीटें से आगे चल रहा है। बीजेपी को उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नुकसान उठाना पड़ा है। वर्तमान रुझान के अनुसार, बीजेपी खुद के दम पर 272 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। बीजेपी 243 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। लोगों ने भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन पर विश्वास दिखाया है। मैं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता चाहता हूं।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reaches BJP office.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
He says, "Today's a historic day. The people gave this opportunity to the BJP and NDA alliance to form the government... I would like to thank all the BJP workers..." pic.twitter.com/olSBHYVDaz
इधर, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 178056 वोटों से आगे चल रहे हैं। समर्थकों ने उन्हें जीत के उत्साह में अपने कंधों पर उठा लिया।
#WATCH | Himachal Pradesh: The BJP workers celebrate the victory of Union Minister and BJP candidate from Hamirpur Lok Sabha seat, Anurag Thakur at the BJP office.
— ANI (@ANI) June 4, 2024
He is leading with 178056 votes, while INC candidate Satpal Raizada is trailing from here. pic.twitter.com/HUHGdzwX71
जयराम रमेश ने चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा@ECISVEEP