JD Vance India visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आएंगे, दिल्ली में होगी PM मोदी से मुलाकात

JD Vance India visit: अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ वार के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आ रहे हैं। 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है।;

Update:2025-04-16 23:08 IST
JD Vance India visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आएंगे, दिल्ली में होगी PM मोदी से मुलाकात।JD Vance meet PM Modi
  • whatsapp icon

JD Vance India visit: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वार जारी है। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनकी 7 दिवसीय यात्रा (18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक) भारत-इटली यात्रा की आधिकारिक घोषणा हो गई है। जेडी वेंस दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आगरा और जयपुर भी जाएंगे।  

पत्नी उषा वेंस भी आएंगी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों देशों के नेताओं से साझा आर्थिक और जियो पॉलिटिक्स पर चर्चा करेंगे। भारत में वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक करेंगे। वैंस के प्रवक्ता ने बताया, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की इस यात्रा में वेंस की पत्नी उषा वेंस भी साथ रहेंगी। वह अमेरिका की द्वितीय महिला बनने वाली भारतीय मूल की पहली वुमेन हैं। 

अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस नई दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होनी है। भारतीय अधिकारी इस वार्ता को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया को बताया कि भारत को उम्मीद है कि छह सप्ताह में अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता पूरी कर लेगा।

21 अप्रैल को मोदी से मुलाकात 
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जेडी वेंस 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। इस दिन दिल्ली में उनके अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। 24 अप्रैल को वाशिंगटन, डीसी रवाना होने से पहले जयपुर और आगरा भी जाएंगे। उम्मीद है कि वेंस अपने बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल को भी भारत लाएंगे। 

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से भी मिलेंगे
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस रोम में ईस्टर संडे से पहले समारोहों में भाग लेने के लिए वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलेंगे। इससे पहले वह इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी मिलेंगे। उपराष्ट्रपति और उनका परिवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। 

रेसिप्रोकल टैरिफ पर क्या होगा? 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापारिक एजेंडे पर बातचीत से पहले जेडी वेंस की यह यात्रा काफी अहम है। क्योंकि राष्ट्रपति ने 60 से अधिक देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। जिससे दुनियाभर के शेयर बाजार प्रभावित हैं। चीन के अलावा अन्य देशों को 90 दिन की राहत देकर डोनाल्ड ट्रंप ने टेबिल टॉक के लिए बुलाया है।  

Similar News