संबोधन: बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर PM Modi बोले - 'हरियाणा के लोगों ने 'कमाल' कर दिया'

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मंलगवार शाम को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, 'हरियाणा ने 'कमाल' कर दिया, लोगों ने कमल-कमल कर दिया। इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं।' पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा, 'आज हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ गई है। हरियाणा की जनता ने नया इतिहास रच दिया है।
पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता का धन्यवाद दिया और कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं.." https://t.co/Ot1sjtdtWB pic.twitter.com/GWhQL0kcdV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
पीएम ने कहा, 'हरियाणा की ये जीत बीजेपी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है। हरियाणा की जीत नम्र-विनम्र मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कर्तव्यों की भी जीत है।'
अधिकतर राज्यों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगाए
पीएम मोदी ने कहा, 'बीजेपी जहां भी सरकार बनाती है, वहां की जनता लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करती है।' दूसरी ओर कांग्रेस की हालत क्या है? आखिरी बार कांग्रेस की सरकार कब आई थी सत्ता में वापसी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से दोबारा उनकी सरकार नहीं बनी है। अब देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं.." https://t.co/Ot1sjtdtWB pic.twitter.com/GWhQL0kcdV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का वोट शेयर सबसे ज्यादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वोटों प्रतिशत के हिसाब से देंखे तो जम्मू-कश्मीर में जितनी भी पार्टियां चुनाव लड़ रही थीं उसमें वोट शेयर के हिसाब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है...मैं हरियाणा और जम्म-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बधाई देता हूं.."
यह भी पढ़ें : चुनाव परिणाम 2024: हरियाणा में BJP की 'हैट्रिक', 48 सीट जीतकर तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड; PM मोदी ने नायब सैनी से की बात
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS